रासेयो के स्वयंसेविकाओं ने कल्पना बम्बोड़े के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ मनाया भाईदूज का पर्व “

0:00

रासेयो के स्वयंसेविकाओं ने कल्पना बम्बोड़े के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के साथ मनाया भाईदूज का पर्व “

शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका द्वारा भाईदूज के पर्व को खास बनाते हुए दल्ली राजहरा थाना में पुलिसकर्मियों के साथ भाईदूज का पर्व मनाया गया । जिसमें स्वयंसेविकाओं नें पुलिसकर्मियों को आरती उतार कर, तिलक लगाकर रक्षाशुत्र बंधकर उनके लिए मंगलकामना की। पुलिसकर्मी भी स्वयंसेविकाओं को आशीर्वाद व भेंट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेविका कल्पना बंबोड़े, आंचल मेश्राम, येशु साहु, प्रिया दुग्गा शामिल रहे।

कल्पना बम्बोडे ने कहा कि हमारा पुलिस व जनता के मध्य दूरी को खत्म करने का छोटा सा प्रयास उनके द्वारा किया गया कार्य हमारे द्वारा सम्माननीय है l
वे त्योहार के समय में हमारे सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिक, व पुलिसकर्मी को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है, वें त्योहार के मौके पर भी घर परिवार से दूर रहते हैं l ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है की हम उनके त्योहार की खुशियों को फिका न होने दे। । कई बार देखा गया है कि व्यक्ति अपनी परेशानी, अपने साथ हुए अपराध की जानकारी थाने में देने से घबराते है , उनके मन में भय रहता है पुलिस को लेकर। इसलिए य़ह हमारी तरफ से एक छोटा सा प्रयास है l इस से जनता और पुलिस के मध्य की जो दूरियाँ है वे भी कुछ हद तक खत्म होगी l