मामूली सी बात पर युवक की हत्या,पुलिस की सक्रियता से तीनों आरोपी गिरफ्तार।

0:00

मामूली सी बात पर डौंडी में दल्ली राजहरा के युवक की हत्या,पुलिस तत्परता दिखाते हुए तीनों नाबालिकों को किया गिरफ्तार l

डौंडी में कल का दिन बहुत ही तनावपूर्ण और दुखद रहा दल्ली राजहरा के एक युवक जो कि अपने दोस्तों के साथ डौंडी गया हुआ था l राजा तालाब मेन रोड में टहलने के दौरान तीन नशे में धुत युवकों के साथ घूर कर देखने जैसे मामूली सी बात पर विवाद हो गया l जिसमें से एक युवक ने पास पड़े पत्थर से मेहूल के सिर पर दे मारा l चोट इतना घातक हुआ कि घटना स्थल पर ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा l स्थानीय लोगों ने मेहूल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया l पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए नगर निरीक्षक मनीष शेडे की टीम ने तीनों नाबालिक युवकों को गिरफ्तार कर लिया l मृतक युवक दल्ली राजहरा निवासी मेहुल कुमार साहू उम्र 20 वर्ष पिता देवलाल साहू वार्ड नंबर 18 पुराना बजार दल्ली राजहरा निवासी है l घटना बहुत दुखद है l जैसे ही घटना की जानकारी मिली दल्ली राजहरा से घटना की जानकारी लेने के बहुत से लोग डौंडी थाने पहुंचे थे l मृतक युवाक सीधे-साधे व्यवहार का तथा मिलनसार था l वह दल्ली राजहरा में बस स्टेशन स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था तथा अपने पिताजी का इकलौता संतान था l इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है l


डौंडी नगर में जानकारी लेने पर बताए गए की उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले नाबालिक युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का है l
प्रशासन नशे पर लगाम लगाने में नाकामयाब हो रहा है l उसका अंजाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है l जो भी घटनाएं हो रही है l अधिकतर नशे के कारण हो रही है l चाहे किसी के साथ झगड़ा लड़ाई दुर्घटना या किसी की मौत l गली मोहल्ले में बिकने वाले शराब ,गांजा , नशे की गोलियां से युवा वर्ग अपने दिशा से भटक रहे हैं और नशे के गिरफ्तार में आ रहे हैं जिससे इस तरह की दुखद घटनाएं घट रही है l