रेंज रायपुर के आईजी आइपीएस अमरेश मिश्रा ने राजधानी के थाना प्रभारियों की आज सुबह ही बैठक बुलाई और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पुलिस अफसरों की जमकर क्लॉस ली। इस दौरान एसएसपी आइपीएस संतोष सिंह भी उपस्थित थे। आईजी इतने गुस्से में थे कि एक थाना प्रभारी का इंक्रीमेंट तक रोक दिया।
दूसरी ओर आईजी द्वारा थाना प्रभारियों की बैठक लिए चंद घण्टे ही हुए थे कि बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते हुए अंगूठा दिखा डाला। ताजा घटना के मुताबिक रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर अज्ञात युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या की कोशिश की है। वहीं घायल य़ुवक को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
सूत्रों के मुताबिक रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर साहिल खान नाम के युवक पर पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात युवकों ने गोली चला दी गई। आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद साहिल खान को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक करीबन एक साल पहले से मौदहापारा के युवकों के साथ साहिल का विवाद चल रहा था जिसके चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. क्राईम ब्रांच और गंज पुलिस तलाश ने जुटी हुई है. इधर इस घटना के बाद रायपुर पुलिस के कान खड़े हो गए. एसएसपी संतोष सिंह ने घटना की पूरी जानकारी ली है।