कांकेर जिले के चारामा बस स्टैंड में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। चारामा थाने के सामने ही बस स्टैंड है जहां हॉकी स्टिक लहराते हुए दो युवकों ने बस से उतारकर युवक की पिटाई कर रहे है।
कांकेर जिले के चारामा बस स्टैंड में खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। चारामा थाने के सामने ही बस स्टैंड है जहां हॉकी स्टिक लहराते हुए दो युवकों ने बस से उतारकर युवक की पिटाई कर रहे है। इस घटना से कानून व्यवस्था पर फिर एक बार सवालिया निशान खड़े हो रहे है, हालांकि पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।
घटना रविवार रात कि है जहां बुलेट में सवार होकर दो युवक बस स्टैंड पहुंचे और बस से एक युवक को उतारकर बेहरमी से पिटाई करने लगे। चारामा टीआई दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों पक्ष के युवकों को थाने लाया गया है। किस कारण पिटाई कर रहे थे इसकी पूछताछ की जा रही है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
मामले में पुलिस कार्रवाई की तो बात कह रही है लेकिन नगर के बिगड़ते माहौल से लोगों में दहशत का महौल है। पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि थाने के ठीक सामने बस स्टैंड में गुंडागर्दी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है।