जुआ के विरुद्ध बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही,7 दिन में जिला बालोद के विभिन्न थानों में जुआ के 75 प्रकरण दर्ज कर 164725 की गई जब्ती

0:00

जुआ के विरुद्ध बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही,7 दिन में जिला बालोद के विभिन्न थानों में जुआ के 75 प्रकरण दर्ज कर 164725 की गई जब्ती

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में बालोद जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे ।त्यौहार के मद्देनजर जुआ खेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे, एसडीओपी को थाना प्रभारी के साथ सूचना संकलन कर अवैध जुवा पर कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम में दिनांक 28.10.2024 से दिनांक 3.11.2024 तक बालोद जिले की विभिन्न थानों में सूचना के आधार पर लगातार रेड करवाई कर सार्वजनिक दूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई उक्त अवधि में जिला बालोद में कुल 75 जुआ एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 313 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई संपूर्ण कार्यवाही में 1,64,725 की रकम जपती की गई है ।


डोंडीलोहारा में 14 , बालोद में 13, गुरुर में 12, गुंडरदेही में 8, सनोद में 7, अर्जुंदा में 7 , राजहरा में 5, डौडी में 4, पुरूर में 3, देवरी में 1, मंगचुवा में 1 कार्यवाहियों की गई ।कार्यवाही आगामी समय में भी जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी एवं स्टाफ ने उल्लेखनीय कार्य किया l