मुक्त वि वि में प्रवेश 15 नवंबर तकप्रवेश का अंतिम अवसर

0:00

मुक्त वि वि में प्रवेश 15 नवंबर तक
प्रवेश का अंतिम अवसर

भिलाई l पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि अंतिम बार 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। किन्हीं कारणों से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से संबद्ध महाविद्यालयों में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश न ले सकने वाले अभ्यर्थियों तथा स्वाध्यायी/महाविद्यालय परीक्षार्थी के रूप से विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन न करा पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपनी शिक्षा जारी रखने का यह सुनहरा अवसर है l पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षण पद्धति से शिक्षार्थी अपना अध्ययन अपने घर से सकते हैं ।

किसी भी शासकीय या अशासकीय प्रतिष्ठान, विभाग, उद्योग में नौकरी करने वालों व व्यवसायी तथा गृहिणियों के लिए सुविधाजनक इस पद्धति से अध्ययन कर मान्यताप्राप्त डिग्री इस विश्वविद्यालय से आसानी से घर बैठे की जा सकती है।
क्षेत्रीय केंद्र दुर्ग के समन्वयक डॉ डीएन शर्मा ने बताया कि इस अंतिम तिथि इस अंतिम तिथि के पूर्व बीएससी (बायो), बीएससी (गणित), बीकॉम, बीए, बीलिब, बीबीए जैसे स्नातक स्तरीय तथा हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, छत्तीसगढ़ी, समाजशास्त्र शिक्षा आदि विषयों में एमए एवं एमकाम व एमएसडब्ल्यू के पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश खुले रहेंगे । इसके अलावा पीजीडीसीए में सीट की उपलब्धता तक प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है।