एक शख्स ने बस स्टैंड पर खाने का सामान बेच रहा था। उसके साथ एक सवारी ने जो किया उसे देखकर आपको उस शख्स पर गुस्सा आ जाएगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया साइट्स पर जाएंगे, आपको वहां कुछ वायरल हो रहे वीडियो नजर आ ही जाएंगे। कभी हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो किसी वीडियो को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। इसके अलावा भी कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अलग-अलग तरीके से अपना रिएक्शन देते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक आदमी बस स्टैंड पर पॉपकॉर्न समते कुछ हल्की फुल्की खाने की चीजें बेच रहा है। वो एक बस की पीछे वाली खिड़की के पास जाता है जहां एक सवारी अपने खाने के लिए दो आइटम उठाता है। जब बात पैसे देने की आती है तो वो नोट के हवा में लटकाकर उस आदमी को ललचाने लगता है। बस धीमी रफ्तार में जाने लगती है मगर वो पैसा नहीं देता है। बस का ड्राइवर जब यह देखता है तो वो बस रोककर गुस्से में पीछे आता है और सवारी को टोकता है। वीडियो में केवल इतना ही नजर आ रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SanjuGoyel नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘किसी की बेबसी और मजबूरी का इस क़दर मजाक तो मत बनाइए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसी बेबसी का लोग बहुत फायदा उठाते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- थोड़ी तो इंसानियत रखनी चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- आजकल लोग मजबूरी का ही मजाक बनाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए।