भिलाई में निगरानी शुदा बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर…,पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मौके पर ही ढेर, इस वारदात में था शामिल

0:00

भिलाई में पुलिस की टीम ने बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.अमित ग्लोब चौक में हुए फायरिंग का मुख्य आरोपी था।

आज पुलिस ने एनकाउंटर कर लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश अमित जोश को मार गिराया है। अभी-अभी जानकारी मिली की घटना करीब शाम 5 बजे की है। जयंती स्टेडियम के पीछे दोनों और से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। बताया जाता है कि इस गोलीबारी में बदमाश ढेर हो गया।

जानकारी के मुताबिक़ भिलाई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और ACCU लगातार बदमाश अमित की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी कड़ी में आज जब पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी अमित ने भी अपने पिस्टल से पुलिस के खिलाफ फायरिंग खोल दी। लेकिन जवाबी फायरिंग में अमित को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

जानें क्या है गोलीकांड की पूरी कहानी

उल्लेखनीय है कि विश्रामपुर जिला सुरजपुर निवासी रमनदीप ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वैशाली नगर भिलाई में अपनी नानी का स्वर्गवास हो जाने पर उनके अंत्येष्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये दिनांक 25.06.24 को सुबह 11.00 बजे मिलाई आया था। विश्रामपुर का रहने वाला आदित्य सिंह उसका दोस्त है जो इसकी नानी के अंत्येष्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये इसके साथ आया हुआ था। वह जुनवानी भिलाई में पीजी. में रहकर पढ़ाई कर रहा है। अंत्येष्टी कार्यक्रम के बाद ये अपने मित्र आदित्य सिंह के साथ उसके मोटर सायकल में बैठकर उसके किराये के रूम में जुनवानी भिलाई गया था ।

25 और 26 जून की दरमियानी रात सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम से महज 50 मीटर की दूरी पर रात 1 से 2 बजे के बीच युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद एक गुट जिसमें बदमाश अमित जोश शामिल था, उसने विश्रामपुर के रहने वाले दो युवकों पर गोली चला दी थी। पुलिस इस मामले से जुड़े ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अमित की तलाश जारी थी। पुलिस निगरानी बदमाश अमित की तलाश के लिए अलग लग टीमें भी तैयार की थी।