रायपुर दक्षिण उपचुनाव की सुरक्षा चेकिंग के दौरान 27 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है। आरोपी कार चालक बिना किसी वैध दस्तावेज के बैग में नगदी लेकर जा रहा था। पुरानी बस्ती थाना पुलिस और एसएसटी टीम ने यह बड़ी रकम पकड़ी, और मामला अब आयकर विभाग को सौंप दिया गया हैं।
यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव इलाके की है, जहां उपचुनाव को लेकर विशेष चेकिंग प्वाइंट स्थापित किया गया था। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह परस्ते की मौजूदगी में चेकिंग के दौरान रिया कार (क्रमांक सीजी 08 एआर 8800) को रोका गया। कार की तलाशी में एक काले रंग के बैग में 27 लाख 10 हजार रुपए नगद पाए गए।
जब इस रकम के वैध दस्तावेज की मांग की गई, तो आरोपी कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। आचार संहिता के तहत नगदी रकम को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया।
आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार
उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए पूरी जोर लगा दी है। बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए वोट की अपील कर करेगी। तो कांग्रेस वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांग रही है।