भारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर कार्यक्रम आयोजित

0:00

भारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना था। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वय डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की आवश्यकता को विस्तार पूर्वक विश्लेषित करते हुए विद्यार्थियों को उनके सामाजिक एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला।
साथ ही राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के बहुमूल्य योगदान का भी स्मरण किया गया। डॉ. मेश्राम द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई।


कार्यक्रम में राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के महत्व पर बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अंकित राम तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी लोकेंद्र मारकंडे सहित अन्य विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. भूमिका मिश्रा तथा श्वेता कुमारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं मानवीकी संकाय के डीन डाॅ. अजय कुमार सिंह ने किया। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में एनईपी-2020 को ध्यान में रखते हुए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।