“यदि युवाओं का जोश, बुजुर्गों का अनुभव और महिलाओं का सशक्तिकरण को साथ लेकर मिशन मोड में कार्य किया जाए तो समाज को सफलता अवश्य मिलेगी!” :– सुनील पटेल (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज )
बालोद जिला के जुंगेरा स्थित पटेल सामुदायिक भवन में कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार पटेल समाज जिला बालोद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित की गई जिसमें समाज के कई गणमान्य सदस्य, अधिकारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा, करियर मार्गदर्शन, और संस्कार निर्माण में प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील पटेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और संस्कार निर्माण को समाज की प्रमुख कार्य योजना में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि *यदि युवाओं का जोश, बुजुर्गों का अनुभव, और महिला सशक्तिकरण को साथ लेकर, मिशन मोड में कार्य किया जाए, तो समाज को सफलता अवश्य मिलेगी।*
समारोह की अध्यक्षता करते हुए ⁷श्री यज्ञदेव पटेल ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और समाज के लिए हॉस्टल निर्माण कार्य योजना पर चर्चा की l
कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री डेहर लाल पटेल ने प्रकोष्ठ की कार्य-योजना प्रस्तुत की। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए बच्चों को शैक्षणिक एप, कंप्यूटर ज्ञान, और मार्गदर्शन की अनिवार्यता पर जोर दिया। संयोजक श्री लिलार पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रकोष्ठ की रचनात्मक कार्य-योजना पर चर्चा की।
चयनित SI सुश्री प्रतिभा पटेल ने सफलता के अपने मंत्र साझा किए, जिसमें उन्होंने धैर्य, मेहनत, और सकारात्मक सोच को सफलता के प्रमुख कारक बताया।
श्री सोमप्रकाश पटेल, डायरेक्टर सक्सेस डिजायर, ने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित किया।
श्री नीलकंठ पटेल, व्याख्याता, ने करियर मार्गदर्शन और कोचिंग संचालन के क्षेत्र में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यकारी अध्यक्ष श्री कोमल पटेल ने युवाओं को ईमानदारी से काम करने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने, और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा, धैर्य, और लक्ष्य के तीन मंत्र ही सफलता की कुंजी हैं।
कार्यक्रम के संयोजक श्री लिलार पटेल ने समाज में प्रतिभा निर्माण के लिए कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा विशेष कार्य-योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा में निवेश सबसे महत्वपूर्ण है। श्री दीपक पटेल ने बच्चों में खोजी प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
प्रतिभा सम्मान और समाज रत्न सम्मान
समारोह में 50 प्रतिभावान छात्रों को “प्रतिभा सम्मान” और 11 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ब्रह्मदेव पटेल यज्ञदेव पटेल बिंदु राम पटेल वेद लाल पटेल पुनीत पटेल दयाराम सूर्यवंशी द्वारिका प्रसाद पटेल कृपाराम पटेल गेंद लाल पटेल देव सिंह माली चैतराम सर्वा विष्णु मराठे को “समाज रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री ब्रह्मदेव पटेल ने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज की प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज अध्यक्ष गण ईश्वर पटेल सियाराम पटेल कोमल पटेल संतु राम पटेल भगवती पटेल ने भी अपना विचार व्यक्त किये।
केशव पटेल ने कठिनाइयों का सामना कर समाधान खोजने की प्रेरणा दी। मंच का संचालन हरिश्चंद्र पटेल श्रीमती सुषमा पटेल, श्री विजय पटेल लालेश्वर पटेल ने किया और श्री भागवत पटेल ने किया। ओमप्रकाश पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीतम पटेल डामन लाल पटेल राकेश पटेल खेमू राम पटेल नेमचंद पटेल अश्वनी पटेल टिकेंद्र पटेल भीखम पटेल गजेंद्र पटेल वासुदेव पटेल श्रीमती नंदा पटेल श्रीमती सुनीता पटेल भोलाराम पटेल पटेल भागवत पटेल उमेश पटेल संतोष पटेल विकास पटेल कुलेश्वर पटेल भूपेंद्र पटेल घनाराम पटेल ग्यास नारायण पटेल महेंद्र पटेल नीलकंठ पटेल पोषण पटेल अजय पटेल रुपेश पटेल के साथ-साथ राज पदाधिकारी एवं बच्चों के पालकों का सराहनीय योगदान रहा।