दल्ली राजहरा नगर पालिका में हड़ताल पर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्थन में आए आगे आए प्रदेश कांग्रेस कमेटी!
रतिराम कोसमा महामंत्री ( प्रभारी ) जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश नगरी निकाय अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ के नगरी निकायों में तीन दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए उनके धरना स्थल पर दल्ली राजहरा के कांग्रेस जनों ने जाकर उनकी जायज मांगों का समर्थन किया। कांग्रेस जनों ने कहा कि नगरी निकाय के समस्त कर्मचारियों को 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करना शासन की जिम्मेदारी है, यह आवश्यक रूप से किया जाना चाहिए । प्लेसमेंट कर्मचारियों को जो एक लंबे समय से कार्य कर रहे हैं उन्हें भी नियमित कर्मचारियों के रूप में दर्जा दिया जाना चाहिए । शासन के विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति का भी प्रावधान है इस प्रावधान को नगरी निकाय के कार्यरत कर्मचारी पर भी लागू किया जाना चाहिए । ताकि उन्हें संभाग स्तर पर रिक्त पदों पर नियुक्त करके प्रभावित परिवार को मदद किया जा सके।
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के नियमित कर्मचारी अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 से 14 नवंबर तीन दिवस हड़ताल पर रहेंगे।
कर्मचारियों के हड़ताल में रहने से कार्यालयीन कार्य प्रभावित होंगे, जिसमें जन्म-मृत्यु, पेंशन विभाग, लोक निर्माण विभाग,
टेक्स वसूली कार्य, स्टोर विभाग, परियोजना विभाग एवं अन्य विभाग से संबंधित समस्त कार्य प्रभावित होंगे। उपरोक्त संबंध में कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद राम साहू एवं स्थानीय निकाय के अध्यक्ष विपिन बेहरा ने बताया कि इसके पूर्व भी आंदोलन किया गया था l
जिसमें शासन स्तर पर संचालक द्वारा लिखित में आश्वासन दिया था l
जिन 6 सूत्रीय मांग को लेकर 3 दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है वे माँगे है l
- नगरीय निकायो में प्रत्येक माह 1 तारीख वेतन भुगतान ट्रेज़री के माध्यम से हो।
- नगरीय निकायों में ठेका प्रथा बंद हो व 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण हो ।
- नगरीय निकाय में अन्य विभाग की भाँति ओल्ड पेंशन लागू हो।
- नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के मृत्यु उपरांत परिवारजनो को संभाग स्तर में रिक्त पदो पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करे।
- संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र किया जावे।
- छठवें एवम् सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जावे। समर्थन देने गए कांग्रेस नेताओं को हड़ताली कर्मचारियों ने बताया की छठवें एवं सातवें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान करना चाहिए।
दल्ली राजहरा के कांग्रेस जनों ने नगरी निकाय के कर्मचारियों के मांगों का पूरजोर समर्थन किया एवं शासन से मांग की है कि शीघ्र ही इनकी मांगों को पूर्ण कराया जाए। समय पर उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर कांग्रेस नगरी निकाय कर्मचारी संघ के मांगों के समर्थन में उनके इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को गति प्रदान करेगी ऐसा आश्वासन कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने दिया ।
समर्थन करने गए कांग्रेस जनों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सह सचिव के. ईश्वर राव पूर्व पार्षद चिन्नामल गुंडू , राजेश निषाद ,पूर्व पार्षद राकेश जयसवाल, पूर्व एल्डरमैन महिंद्रन अप्पू, पार्षद चंद्र प्रकाश बोरकर, कांग्रेस नेता अजय नोनहारे एवं कांग्रेसजन धरना स्थल पर जाकर समर्थन किया।