वैशाली नगर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार को जान से मारने के लिए दौड़ाया। बाइक सवार जब जान बचाकर थाने की तरफ भागा तो आरोपी कार चालक ने तलवार लेकर उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर डाली। वैशाली नगर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर जांच कर रही है।
वैशाली नगर निवासी राजेश कुमार पिता मोहन गाड़ा ने वैशाली नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि त्यौहार होने से वो मंगलवार सुबह 7.30 बजे बाइक से वैशाली नगर मार्केट की तरफ गन्ना और पूजा का सामान लेने जा रहा था। उसी दौरान कैलाश नगर निवासी शुभम सिह अचानक अपनी कार CG 07 AP 1628 आया और उसे टक्कर मारने की कोशिश की।
शुभम काफी नशे की हालत में था। बाइक सवार ने उसे सही से चलाने के कहा और आगे जाने लगा। इस पर शुभम कार से बाइक को ओवरटेक करते हुए आया और कार को बाइक के सामने लगाकर रुकवा लिया। इसके बाद उसने कार के अंदर से तलवार निकाला और युवक को मारने के लिए दौड़ा लिया।
राजेश का आरोप है कि आरोपी उसे गाली देते हुए जान से मारने के लिए दौड़ाया। इससे वो काफी डर गया और वहां से सीधा वैशाली नगर थाने की तरफ भागा। थाने पहुंचकर उसने अपनी जान बचाई। जब उसने पुलिस वालों को इसकी जानकारी दी और उन्हें लेकर मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां उसकी बाइक में तलवार से कई बार मारकर उसे तोड़ने और उसमें आग लगाने की कोशिश की।