सोशल मीडिया पर आए दिन ढेरों वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक बेटे का पिता के लिए डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं।
पिता और बेटे का रिश्ता का बहुत ही खास होता है. पिता अपने प्यार को दिखाते नहीं हैं. मगर वो अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं. मगर जब बच्चे अपने प्यार का इजहार करते हैं तो पिता अक्सर इमोशनल हो जाते हैं. हाल ही में एक लड़के ने अपने पिता के लिए डांस के जरिए अपना प्यार जाहिर किया है. बेटे ने पिता के लिए एनिमल फिल्म के गाने ‘यूं हीं रोने नहीं दूंगा’ पर ऐसा डांस किया कि, लोग बस एक टक उन्हें देखते रह गए. दरअसल, बेटे ने पापा के लिए अपनी शादी पर ऐसा डांस किया कि….देखकर हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग ढेर सारे कमेंट्स करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं।
वायरल हुआ वीडियो (Father and Son dance video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुर्ता पजामा पहने एक लड़का डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, डांस फ्लोर पर लड़के के साथ उसके पापा भी खड़े हैं. मगर उनके चेहरे से साफ दिखाई दे रहा है कि वो कितने इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो में बज रहा ये गाना वैसे तो कई लोगों का फेवरेट है, जिसे ज्यादातर लोग कई बार अपने पेरेंट्स के लिए डेडिकेट भी करते हैं. इस वीडियो को देख चुके लोग इस पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि- शादी के बाद बदल मत जाना।
कमेंट हुए वायरल (Father Son Bond)
डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमनें हमारे बापू के साथ इस तरह का कोई डांस कर लिया होता, ज्यादा नई तो 5 से 7 लप्पड़ तो पड़ ही जाते. वहीं दूसरे ने लिखा, अगर बेटा इतना कर दे तो बाप थकान मिटाकर दोगुनी तेजी मेहनत करेगा परिवार के लिए. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, उम्मीद है भाई शादी के बाद यही प्यार यही सम्मान रहेगा पापा के लिए, भगवान आपका भला करे. बता दें ये गाना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का है, जिसमें रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं. अनिल कपूर ने उनके पिता का रोल फिल्म में निभाया था।