विभिन्न समस्याओं और मांगो को लेकर युवाछात्रों व्दारा सांसद को सौपा गया ज्ञापन

0:00

विभिन्न समस्याओं और मांगो को लेकर युवाछात्रों व्दारा सांसद को सौपा गया ज्ञापन :–

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद( छ. ग.) में जनजाति गौरव स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर भोजराज नाग उपस्थित रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र व सामाजिक कार्यकर्ताओं व्दारा विभिन्न मांगो पर ज्ञापन सौपा गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बम्बोड़े, मनीषा राणा, अजय यादव, व्दारा शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा व भक्त माता कर्मा कन्या महाविद्यालय बालोद में छात्रों के लिए इरिक्शा की मांग की गयी। उक्त महाविद्यालय का स्थान शहर से काफी अंदर होने के कारण बस स्टैंड की दुरी लगभग एक से दो किलोमीटर पड़ जाती है। महाविद्यालय के आसपास कोई सुविधा नहीं है, महाविद्यालय के रास्ते में कुछ असामाजिक तत्व नशा व अभद्र व्यवहार भी करते नजर आते हैं छात्रों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए यहा मांग की गयी। दुसरी मांग शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्षा निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए था। व तीसरी मांग बालोद जिले के समस्त स्कूल कॉलेज में परामर्शदाता पद की नियुक्ति हेतु ज्ञापन दिया गया था जिसमें बालोद जिले के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता (एम एस डब्ल्यू) क्षेत्र के व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जाये। साथ ही शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापना व ग्राम भंडेरा में प्राचार्य पद की शीघ्र नियुक्ति हेतु ज्ञापन दिया गया।