निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशी ने मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की।
राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ा विवाद हुआ है। यहां वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा समरावता (देवली-उनियारा) मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन व पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। दरअसल, नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया गया है। इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में परेशानी हो रही है।
कौन हैं नरेश मीणा?
नरेश मीणा कांग्रेस से बगावत करने के बाद निर्दलीय उपचुनाव में उतरे हैं। नरेश द्वारा किया गया ये हमला सियासी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारियों के बीच भी नाराजगी है। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी थे।
इस सीट पर कांग्रेस से कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं। इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट की डिमांड कर रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस ने नरेश मीणा को किया था निलंबित
दरअसल कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया था और इसके पीछे की वजह पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ना बताया था। इस बारे में पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आदेश जारी किया था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि समझाइश के दौरान मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच गरमा-गरमी हुई, जिसके बाद गुस्साए प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। कहा जाता है कि मीणा के पास यूथ सपोर्ट ज्यादा है, जिसके दम पर वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे।