विधायक रिकेश सेन की एक और पहल – कुरूद बाजार के पास जल्द बनेगा सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन, 80 लाख की स्वीकृति

0:00

विधायक रिकेश सेन की एक और पहल – कुरूद बाजार के पास जल्द बनेगा सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन, 80 लाख की स्वीकृति

भिलाई नगर, 14 नवंबर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कुरूद बाजार के पास 80 लाख रूपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन की स्वीकृति दी है। विदित हो कि 9 सितंबर 2024 को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कुरूद गांव में सांस्कृतिक भवन की महति आवश्यकता को प्रतिपादित करते हुए विधायक निधि से 80 लाख रूपए का प्रस्ताव बना कर राज्य शासन को प्रेषित किया था जिसे आज स्वीकृत कर लिया गया है। श्री सेन ने बताया कि कुरूद में सर्वसुविधायुक्त सांस्कृतिक भवन होने से क्षेत्रवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और कुरूद ग्राम की सांस्कृतिक गतिविधियों को लिए यह भवन बहुद्देशीय और बहुपयोगी सिद्ध होगा।