भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की सुबह-सुबह भिलाई के रामनगर में एक शख्स की हत्या कर दी गई।
भिलाई में शनिवार सुबह एक युवक ने नाबालिग के साथ मिलकर अपने दोस्त को मार डाला। बताया जा रहा है कि चाय पीने के दौरान हंसी-मजाक को लेकर चाकू से मारा गया है। मामला रामनगर कब्रिस्तान के छठ तालाब का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जामुल क्षेत्र के रहने वाले रोहित सिंह (24) की हत्या की गई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। चाय दुकान के आपपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपियों को छावनी पुलिस ने पावर हाउस रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।
वहीं वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा को फोन लगाया गया। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। छावनी थानेदार चेतन चंद्राकर ने टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। पुलिस की तत्परता से संदेही जय मारकंडे और एक नाबालिग को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है।