युवक -युवती परिचय सम्मेलन के साथ समाज के विवाह योग्य युवक युवती का परिचय पुस्तक “तैलीक ज्योति-13″ का विमोचन भी होगा , जिला साहू संघ बालोद का भव्य आयोजन l”
जिला साहू संघ बालोद के महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती द्रोपती साहू ने बतलाया कि आगामी 8 दिसंबर 2024 को जिला साहू समाज बालोद के द्वारा युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन नवीन जिला साहू संघ भवन दल्लीराजहरा मार्ग उपजेल के सामने बालोद में किया जा का रहा है । युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य बच्चों के माता-पिता को अपने बच्चों के लिए योग्य वर एवं वधू को ढूंढने में होने वाली खर्च को कम करना है l विवाह योग्य युवक- युवती को एक मंच में बुलाकर वर -वधु तलाश में जो समाज के लोगों को समस्या होती है l समाज के इस आयोजन से कुछ हद तक वह समस्याएं दूर होगी l लोग वर- वधू तलाशने के लिए गांव -शहर में भटकते हैं l जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है साथ ही वधू पसंद नहीं आने पर वधु तथा वर पक्ष के मध्य में एक असमंजक जैसी स्थिति बनती है l कि अगले पक्ष को क्या जवाब दें उसे भी इस आयोजन के माध्यम से दूर किया जा सकता है l विवाह योग्य हमारे समाज के बेटे एवं बेटियां स्वयं समाज के सामने आकर अपना परिचय , शिक्षा पारिवारिक पृष्ठभूमि की इस आयोजन के माध्यम से जानकारी देंगे l जिसे उपस्थित परिवारजन पसंद आने पर उनकी पारिवारिक जानकारी लेकर बात आगे बढ़ाया जा सकता है l
यह आयोजन समाज को जोड़ने और समाज के लोगों की समय तथा खर्च को बचाने का बहुत बेहतर माध्यम है।
साथ ही सामाजिक बैठक में उपस्थित सामाजिक पुस्तिका तैलीक ज्योति के संपादक कमल राम साहू ने बताया कि समाज के द्वारा तैलीक ज्योति भाग -13 का भी विमोचन होगा l जिसमें विवाह योग्य युवक यूवतियों के परिचय उनकी शिक्षा (बायोडाटा ) मोबाइल नंबर आदि का विवरण होगा lजिसमें वर वधु को तलाशने में कुछ हद तक इससे भी फायदा होगा l कई युवक एवं युवतियां इस कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाते हैंl उनकी भी बायोडाटा इस पुस्तक में उपलब्ध होगी l समाज के आए हुए पदाधिकारी के द्वारा समाज के नियमों आदि के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी l जिला साहू संघ बालोद की ओर से समस्त सामाजिक बंधुओ से भी यह अपील की जा रही है कि तैलीक ज्योति पुस्तक में वर वधू की संपूर्ण जानकारी (बायोडाटा ) दर्ज करने के लिए ₹400 की सहयोग राशि रखी गई है l जिसके लिए सामाजिक परिवारजन अपने परिक्षेत्र के ग्रामीण शहरी अध्यक्ष या पदाधिकारी से संपर्क कर विवाह योग्य अपने बेटे या बेटियों के फोटो सहित परिचय पत्र एवं सहयोग राशि जमा कर सकते हैं l इसके लिए अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 रखी गई है l
जिला स्तरीय सम्मेलन के अतिथियों के विषय में चर्चा कर आमंत्रित करने, कार्यक्रम को साहू समाज की गरिमा के अनुरूप मनाए जाने के लिए समाज के पदाधिकरियों की जिम्मेदारी का निर्धारण किया गया है। जिला साहू संघ बालोद के अध्यक्ष सोमन साहू ने समस्त पदाधिकारियों , तहसील अध्यक्ष परिक्षेत्र अध्यक्ष तथा ग्रामीण अध्यक्षों से अधिक से अधिक संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक- युवती को परिचय सम्मेलन में शामिल कराने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं ।
वहीं जिला साहू संघ के पदाधिकारी सोमन साहू, धिराजसिंह साहू, पंचकुमारी साहू, विजय साहू, तोरणलाल प्रो कमलराम साहू, अंजनी साहू, , छवि सार्वा, अंजू साहू , राजेश कुमार साहू, जागेश्वर साहू , परमानंद साहू , लिखेश्वर साहू , तहसील अध्यक्ष युवराज साहू महेन्द्र साहू, राजेंद्र साहू, मदन सोनबरसा, , उमाशंकर साहू, मानसिंग साहू, सोमेश साहू नरेंद्र हिरवानी युवक युवतियों के साथ पालकों की भी उपस्थिति होने की अपील की है।