भारती विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता

0:00

भारती विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के विधि संकाय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विधि के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया लेकर कानूनी कौशल एवं वाद-विवाद कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. बी.एन. तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच, शोध कौशल और प्रभावी संचार को बढ़ावा मिलता है।


प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने कानून के प्रति अपने ज्ञान और जुनून का प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में दो बाह्य विशेषज्ञ और तीन आंतरिक संकाय सदस्य शामिल थे। बाह्य विशेषज्ञों में श्री सुशील कुमार, एडवोकेट रायपुर जिला न्यायालय और श्री अतुल सोनी, एडवोकेट दुर्ग जिला न्यायालय शामिल थे जबकि आंतरिक संकाय सदस्यों में डॉ. शोभा सिंह ठाकुर, डॉ. निमिषा मिश्रा, श्रीमती स्वाति सिंह शामिल थीं। निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का सूक्ष्म मूल्यांकन किया साथ ही विद्यार्थियों को उनके कानूनी तर्कों और प्रस्तुति कौशल को सुदृढ़ करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
प्रतियोगिता में त्रि-वर्षीय और पांच-वर्षीय एलएलबी कार्यक्रमों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समन्वय विधि संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री आस्था चतुर्वेदी, सुश्री संपदा बैस और सुश्री पूजा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।