रोड शो के बीच में बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती,जानें बड़ा अपडेट…,फैन्स की बढ़ा दी चिंता

0:00

गोविंदा के साथ हुए गोली वाले हादसे को कुछ ही हफ्ते गुजरे हैं, इसी बीच एक बार फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई है. गोविंदा को रैली प्रचार के दौरान अपनी तबीयत के ठीक न होने का एहसास हुआ, जिसके बाद वो रैली छोड़ मुंबई लौट आए।

पिछले महीने गोविंदा से गलती से अपने ही पैर पर गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया था. डॉक्टर ने गोविंदा को 4 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी थी. पैर में चोट लगने के एक महीने बाद एक बार फिर से गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई है. दरअसल गोविंदा चुनावी रैली में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के जलगांव में मौजूद थे. वहां उन्हें अस्वस्थता महसूस हुई और उन्हें इस रैली को बीच में ही छोड़ना पड़ा. माना जा रहा है कि गोविंदा के सीने में दर्द उठा, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

गोविंदा मुंबई वापस लौट आए हैं. हालांकि उनकी हेल्थ को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा जब जलगांव के पचोरा में रैली कर रहे थे, उस दौरान अचानक से उनकी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. गोविंदा जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहुंचे थे. एक्टर को वहां 4 रैली में हिस्सा लेना था. गोविंदा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं।

रैली प्रचार के दौरान खराब हुई तबीयत
गोविंदा ने हाल ही में सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के बाद राजनीति की दुनिया में फिर से प्रवेश किया. इसलिए, वह आने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रचार कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें आज अपना रोड शो छोटा करना पड़ा और मेडिकल हेल्प लेने के लिए वापस मुंबई लौटना पड़ा. इससे पहले अक्टूबर में, गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्होंने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी।

गोविंदा की पत्नी ने दिया था हेल्थ अपडेट
अस्पताल से बाहर आने के दौरान गोविंदा को व्हीलचेयर पर देखा गया था. हालांकि दिवाली के दौरान एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने सभी फैन्स को उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए ये बताया था कि वो अब ठीक हैं. गोविंदा को रैली प्रचार के दौरान किस तरह की हेल्थ परेशानी का सामना करना पड़ा है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. गोविंदा की हेल्थ से जुड़ी ये खबर यकीनन उन्हें फैन्स की चिंता बढ़ा सकती है।