विधायक रिकेश ने किया आह्वान, कहा – भिलाइयंस सपरिवार फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 25-26 को अवश्य देखने चलें क्योंकि झूठ को “सच’ ही बदलता है।

0:00

विधायक रिकेश ने किया आह्वान, कहा – भिलाइयंस सपरिवार फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 25-26 को अवश्य देखने चलें क्योंकि झूठ को “सच’ ही बदलता है

भिलाई नगर, 18 नवंबर। भिलाई के सिनेमाघरों में वैशाली नगर निवासी जल्द ही फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। विधायक रिकेश सेन ने अपनी विधानसभा से लगभग 35 हजार भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य बनने वाले युवा, महिला, पुरूष व वरिष्ठ नागरिकों से भी यह फिल्म अवश्य देखने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 25-26 नवंबर को वैशाली नगर के निवासी सपरिवार यह फिल्म देखेंगे जिसके लिए अलग-अलग सिनेमाघरों में व्यवस्था की जा रही है।

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है और बीते दिन ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आ रही है, जिसे आम लोग देख पाएंगे। विक्रांत मैसी की फिल्म वर्ष 2002 में गोधरा ट्रेन त्रासदी कहानी को बयां करती है। मोदीजी ने फिल्म के लिए कहा है कि झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी गोधरा कांड पर आधारित है। अगर गोधरा कांड की बात की जाए तो ये भारत के इतिहास की वो घटना है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह घटी थी। इस दिन साबरमती एक्सप्रेस अपने टाइम पर 12 बजे गोधरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरात के अहमदाबाद तक चलने वाली इस ट्रेन में हजारों यात्री सवार थे। उस दिन बड़ी संख्या में कार सेवक भी सवार थे। ट्रेन पर अचानक हमला हो जाता है और इसकी चार बोगी को फूंक दिया जाता है, जिसमें 59 लोग जल गए थे और 48 पेसेंजर घायल हो गए थे। इसी घटना के दौरान क्या क्या हुआ था ये सब विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में दिखाया गया है।