दोस्‍ती हो तो ऐसी: विधायक ने निभाई यारी,दूल्हा बने ड्राइवर की चलाई गाड़ी

0:00

उत्‍तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएगी। यहां सपा विधायक गणेश चंद्र चौहान ने अपनी दोस्‍ती दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। दरअसल सपा विधायक अपने दोस्‍त विपिन की शादी में पहुंचे। अभी बरात निकलने वाली थी। इसी बीच दूल्‍हे की गाड़ी विधायक चलाने लगे। यह देखकर लोगों ने कहा- दोस्‍ती हो तो ऐसी।

धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान अपने ड्राइवर की शादी में खुद गाड़ी चलाकर दूल्हे को उसकी ससुराल पहुंचाया। विधायक के बगल में दूल्हा बनकर बैठा विपिन मौर्य लंबे समय से विधायक की गाड़ी चला रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हर कोई विधायक की प्रशंसा कर रहा है।

विधायक की गाड़ी बखिरा के मंगल बाजार का विपिन मौर्य लंबे समय से चला रहा है। विपिन विधायक के साथ तबसे जुड़ा है, जब वह संघर्ष कर रहे थे। विधायक बताते हैं कि उनकी पत्नी कालिंदी चौहान हैंसर बाजार का ब्लाक प्रमुख चुनाव हार गईं थीं। विपिन उस दौर में हमारे साथ भाई बनकर खड़ा था। बाद में विधायक की पत्नी ब्लाक प्रमुख भी बन गयीं।
विपिन की शादी गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना के हाटा बाजार में में 17 नवंबर को थी। इसमें विधायक अपने ड्राइवर की शादी में उनकी गाड़ी को चलाकर ले गए। विधायक ने बताया कि वह बखिरा से खुद गाड़ी चलाकर विपिन की ससुराल तक ले गए। वहां पर सारे कार्यक्रम में वह खुद ड्राइवर की भूमिका में रहे।

विपिन उनके चालके के साथ मित्र भी है। विधायक का अपने ड्राइवर की गाड़ी का सारथी बनना लोगों को चौंका दिया। यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी सब प्रशंसा करते हुए कह रहे हैं कि दोस्ती हो तो ऐसी।