वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या: परिजनों का आरोप, भाजपा को वोट देना चाहती थी बेटी…इसलिए कर दिया कत्ल,जानिए क्या है पूरा मामला

0:00

मैनपुरी के करहल में एक दलित लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। करहल विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। इस बीच हत्या के मामले ने सनसनी मचा दी है। आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा का समर्थन करने के मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने दलित लड़की की हत्या की।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दलित लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी समर्थकों ने दलित लड़की की हत्या कर दी। मृतका के पिता और माता का बयान सामने आया है। इसमें वह कहते दिख रहे हैं कि चुनाव की वोटिंग के पहले सपा समर्थक प्रशांत यादव और उसके साथी आए थे। उन्होंने हमसे सपा का समर्थन करने को कहा। हमने कहा कि हम भाजपा के समर्थक हैं। कमल को ही वोट देंगे। इससे नाराज प्रशांत यादव और उसके साथियों ने साइकिल पर वोट डालने का आरोप लगाया। मामले में दलित लड़की के रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

भाजपा ने उठाया मामला
भारतीय जनता पार्टी ने करहल में दलित लड़की की हत्या मामले को जोरदार तरीके से उठाया है। इस मामले में पार्टी के सोशल मीडिया एक्स पर पिता का बयान जारी किया गया। इसमें वे बेटी की हत्या को लेकर सपा पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि करहल में सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने एक दलित बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने साइकिल पर वोट देने से मना कर दिया था।

भाजपा की ओर से इस मामले में कहा गया है कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से आंतक का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान करने से पहले एक पिता की पीड़ा सुनकर घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है।

अमित मालवीय का हमला
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस मामले में समाजवादी पार्टी पर जबर्दस्त हमला बोला है। उन्होंने मृतका की मां का बयान जारी करते हुए कहा कि लाल टोपी वाले गुंडों का कुकृत्य एक बार फिर सबके सामने है। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के गुंडों को नियंत्रण में रखना चाहिए नहीं तो कानून और प्रशासन तो है ही।