“शरारती तत्वों के द्वारा फर्जी शिकायत कर राजहरा नगर पालिका परिषद में हुए टेंडर को किया जा रहा है रोकने का प्रयास !अगर ऐसा हुआ तो नगर पालिका परिषद को बंद कर कलेक्टर महोदय को सौपेगे चाबी l” :—- शिबू नायर नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा
दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद में हुए टेंडर प्रक्रिया को रोकने के लिए कुछ शरारती तत्वों के द्वारा फर्जी शिकायत दर्ज की जा रही है क्योंकि उनकी मंशा यह नहीं है कि नगर का विकास हो l जबकि नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र वारडे के द्वारा नगर पालिका परिषद में सभी जन समुदाय के सामने निष्पक्ष रूप से टेंडर खोला गया था ताकि लोगों के बीच पारदर्शिता बनी रहे l इस टेंडर प्रक्रिया में सभी पार्षद गण राजहरा के गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने सहमति दी थी l लेकिन सुनने में यह आ रहा है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा टेंडर ना मिलने पर फर्जी रूप से शिकायत पत्र दर्ज की जा रही है ताकि नगर का विकास को रोका जा सके l
नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा है कि हमारे 5 वर्ष के नगर पालिका के कार्यकाल में आधे समय तो कोरोना काल में बीत गया l कुछ समय चुनाव के आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाया l अब हमें शहर के विकास के लिए बहुत ही कम समय मिला है l मैंने जितना हो सका भरपूर प्रयास कर राज्य सरकार से राशि की मांग की और शहर के विकास को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हमारे पूरे पार्षदगण ने बहुत मेहनत किया है l
अब वर्तमान में इस पंचवर्षीय नगर पालिका के कार्यकाल का कुछ ही महीने बचे हुए हैं l
सभी पार्षद एवं नगर के जनप्रतिनिधियों और लोगों की मांग को लेकर एक प्रारूप बनाई गई थी कि जिस जिस वार्ड में लोगों के द्वारा विकास कार्य की मांग जो की गई थी उसे पूर्ण किया जाए l उस सहमति को आगे अनुमोदन के लिए भेजा गया था और अनुमोदन के पश्चात टेंडर प्रक्रिया जारी की गई थी l टेंडर प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से पूरी तरह सावधानी बरती गई और जन समुदाय के बीच में टेंडर खोला गया था l फिर भी लोगों के द्वारा नगर को विकास को रोकने के लिए इस तरह से जो मनसा की जा रही है वह घोर निंदनीय है l अगर इस इस तरह से गलत शिकायत कर टेंडर प्रक्रिया को रोकी जाती है तो पूरे नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं अध्यक्ष सब मिलकर जिला कलेक्टर बालोद को नगर पालिका में तालाबंदी कर चाबी सौपेगे l हमारा मकसद सिर्फ नगर का विकास है इसके अलावा कुछ भी नहीं l हम चाहते हैं कि हमारा राजहरा का विकास हो ,लोगों के बीच पारदर्शिता बनी रहे और हर मोहल्ले गली में जो समस्याएं निहित है उसे दूर-दूर किया जाए l