दल्ली राजहरा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी मदन माइती को बनाया गया बालोद जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष.l”
कल बालोद जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमे दल्ली राजहरा के पॉवरलिफ्टिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्ट्रैंट लिफ्टिंग के नेशनल मेडलिस्ट मदन माइती जी को छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग संघ के महासचिव अरविंद सिंह जी ने बालोद जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की l
अध्यक्ष बनने पर मदन माइती ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि खेल के क्षेत्र में बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र से मैं हमारे जिले से ज्यादा से ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसके लिए मैंने अपने स्तर पर भरपूर प्रयास किया है l वर्तमान में मुझे बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है जिससे इन प्रतिभा को निखारने का मुझे भरपूर मौका मिलेगा तथा मैं अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा कि प्रतिभा को निखारने और छत्तीसगढ़ राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खिलाड़ी हमारे जिले से निकले इसके लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा l
बालोद जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने पर भाजपा बालोद जिला अध्यक्ष माननीय पवन साहू जी,राजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी जी , राज शेखर राव,अमित बंछोर ,वीर हनुमान अवार्डी हरिनाथ,महेंद्र टेकाम, सुनील वैष्णव,संतोष कोसी,मार्तण्ड,अज्जन पिल्ले , बादल तिवारी,सभी ने शुभकामनाये दी है।