शिक्षकों में नवाचार के लिए छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग में 22 एवं 23 नवम्बर को बूट कैंप
दो दिवसीय बूट कैम्प हेतु एआईसीटीई, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा सीएसआईटी, दुर्ग का चयन।
दुर्ग- स्कूल शिक्षकों में नवाचार के लिए छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग में शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल (एमआईसी) गवर्नमेन्ट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के माध्यम से दो दिवसीय इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूट कैंप और क्षेत्रीय परामर्श सत्र 2024 का आयोजन कर रहा है। यह विशेष कार्यक्रम 22 एवं 23 नवंबर को आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम हेतु छत्तीसगढ़ से छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग का चयन नोडल सेन्टर के रूप में किया गया है। इस बूट कैंप का उद्देश्य स्कूल शिक्षकों और स्कूल इनोवेशन काउंसिल के सदस्यों में नवाचार, डिजाइन और उद्यमशीलता के कौशल को बढ़ावा देना है। बूट कैम्प में लगभग 200 पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक भाग लेंगे। यह एक अत्याधुनिक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रतिभागियों को डिजाइन थिंकिंग, व्यापार मॉडलिंग और एंटरप्राइज प्लानिंग जैसे विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम में सहभागी शिक्षकों और नवाचार एंबेसडरों की सूची एआईसीटीई और एमआईसी विभाग भारत सरकार द्वारा दी जाएगी। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग, नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग, सरगुजा संभाग, बस्तर संभाग, बिलासपुर संभाग से गुरूजन एवं प्राचार्य उपस्थित हुये। शिक्षकों एवं प्राचार्यों को विशेष प्रशिक्षण हेतु वाधवानी फाउन्डेशन की ओर से एक्सपर्ट स्पीकर के रूप में श्री विशाल नायर प्रशिक्षण देंगे।
यह बूट कैंप शिक्षकों को उद्यमशीलता के आधुनिक दृष्टिकोण और कौशलों से परिचित कराने के लिए महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ में कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी इस बूट कैम्प के असिस्टेन्ट इनोवेशन डायरेक्टर इनोवेशन सेल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन डॉ. एलनगोवन करियप्पन द्वारा दिया गया, तत्पश्चात विस्तृत संबोधन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई के वाइस चेयरमेन डॉ. श्री अभय जरे द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सीबीएसई के डायरेक्टर डॉ. श्री बिश्वजीत साहा द्वारा संबोधन किया गया। इस आयोजन से शिक्षकों को स्कूल स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहित करने और तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। सीएसआईटी में आयोजित बूट कैम्प के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार सिंग उपसंचालक (समग्र शिक्षा) राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसढ़ रायपुर, श्री आनंदसिवराज आर नोडल सेन्टर (सीएसआईटी, दुर्ग) हेड, आसिम काल्टा क्षेत्रीय कॉर्डिनेटर, स्कूल इनोवेशन काउंसिल मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन इनोवेशन सेल. भारत सरकार, श्री राजेश सिंग डिप्टी डायरेक्टर, समग्र शिक्षा, स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिस, रायपुर, श्री अरविंद मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल ऑफिसर दुर्ग, श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, दुर्ग म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, दुर्ग, श्री हेमंत पटले, असिस्टेन्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन, श्री आशिष गौतम एपीसी समग्र शिक्षा स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिस उपस्थित हुये। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, दुर्ग के चेयरमैन श्री अजय प्रकाश वर्मा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार के इस पहल की अत्यधिक सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के एडवांस ट्रेनिंग आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा देगी।
इस २ दिवसीय Boot-Camp के शुभारंभ अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ संतोष शर्मा , रजिस्ट्रार श्री राजेश वर्मा एवं Dean(कॉर्पोरेट अफ़ेयर्स) श्री राजीव नायर ने विशिष्ट अथितियों का स्वागत व सम्मान किया।
धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष शर्मा द्वारा दिया गया।
Boot-camp के सफल प्रबंदन में श्री संजय सिंह , DEAN ( T & P) का विशेष योगदान रहा।