रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन कार्यशाला का 23 नवंबर को सफलतापूर्वक भव्य उद्घाटन किया गया।

0:00

रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन कार्यशाला का 23 नवंबर को सफलतापूर्वक भव्य उद्घाटन किया गया।

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाला रूंगटा पब्लिक स्कूल में 23 और 24 नवंबर, 2024 को दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन (मॉडल यूनाइटेड नेशंस) का फनोलॉजी- लर्निंग मेड फन के सहयोग से अपने पहले एमयूएन, रूंगटा यूथ समिट का, उद्घाटन बढ़े ही जोशी किया गया।

इस प्रतिष्ठित शैक्षिक सम्मेलन में भिलाई, दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के 26 स्कूलों और संस्थानों के 450 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा सांसद श्री विजय बघेल जी, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन जी, एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी, निर्देशक श्री जवाहर सुरी सेठी जी, निर्देशक श्री साकेत रूंगटा जी, प्राचार्य श्री राजीव कुमार, उप प्रधानाचार्या श्रीमती आनंदित राय चौधरी उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

आरपीएस के प्रिंसिपल श्री राजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया। अपने भाषण में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरपीएस भिलाई क्षेत्र में एमयूएन के आयोजन के क्षेत्र में अग्रणी है और उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।

यूथ सम्मेलन के संचालक प्रथम प्रवीण डावर ने सभा में उपस्थित सभी, आदरणीय मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए रूंगटा यूथ सम्मेलन से संबंधित विषयों की जानकारी दी। रूंगटा यूथ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैश्विक मुद्दों की समझ विकसित करना, नीति निर्माण की प्रक्रिया को समझना और संयुक्त राष्ट्र के कार्यप्रणाली का अनुभव प्रदान करना था।

कार्यशाला के प्रथम दिवस पर अंतरराष्ट्रीय प्रेस, लोकसभा, छत्तीसगढ़ विधानसभा, ऑल इंडिया एजुकेशन मीट के अतिरिक्त अनेक विषयों की जानकारी दी गई। यह कार्यशाला छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गतिविधियों को समझने और उनके समाधान में अपने विचार प्रस्तुत करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है।

विशिष्ट अतिथि श्री रिकेश सेन जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने भाषण में कहा ,कि आज की युवा पीढ़ी कल का भविष्य है अर्थात शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के अलावा इस तरह की गतिविधियों के द्वारा उनका चौतरफा विकास किया जा रहा है जो काफी सराहनी है।

छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल जी ने कहा कि M.U.N. जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को वैश्विक मुद्दों की समझ विकसित करने में मदद करते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और कूटनीति के गुण भी उत्पन्न करते हैं।

संस्था के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी में हर चीज को सीखने का एक जोश होता है और जोश के साथ उनके अंदर एक शक्ति होती है जिससे वह हर नई कला को आसानी से सीख सकते है।सिर्फ जरूरत है सही समय पर उन्हें नई -नई कला सीखाने की। रूंगटा पब्लिक स्कूल हमेशा से ही छात्रों के हित में कार्य करता आ रहा है तथा नवीन कला का संचालन करने के लिए तत्पर रहता है।

अंत में मुख्य अतिथियों को श्रीफल, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। तथा छात्रों को इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।