सुराना कॉलेज वार्ड 40 में वोरा ने किया मितानिनों का सम्मान।

0:00

सुराना कॉलेज वार्ड 40 में वोरा ने किया मितानिनों का सम्मान:

मितानिन दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के द्वारा वार्ड के मितानिनों का सम्मान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा के हाथों शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में मितानिनों के लिए श्री अरुण वोरा ने कहा कि समाज में मितानिनों के सराहनी योगदान को हम भुला नहीं सकते क्योंकि मितानीन बहने अपने कार्य और कर्तव्य प्रति पूरी लगन और जागरूकता से कार्य करती हैं इसे देखकर छत्तीसगढ़ की तात्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने मितानीनो की मानदेय राशि 500 से बढ़ाकर 2200 रुपए किया था एवं अन्य भी सुविधा उपलब्ध कराई थी।


कार्यक्रम को पार्षद नजहत परवीन एवं शिवाकांत तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद अलताफ अहमद ने किया।
सम्मान कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमंत तिवारी, कोषाध्यक्ष गणेश सोनी,मितानिन हीराबाई देवांगन, कल्पना सोनी, पुष्पा राजपूत,राजलक्ष्मी सिन्हा, राधिका राजपूत, अंजना बरेकर, केसरी कोसरे, मंजू निषाद, मुक्ति मसीह, गायत्री सिन्हा,गायत्री यदु,सईदा बेगम,पद्मिनी डोंगरे सहित भारी संख्या में महिला गण उपस्थित थी।