छत्तीसगढ़ में रामविचार नेताम के बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क हादसे की शिकार,बाल बाल बचीं

0:00

छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सड़क हादसे का शिकार हो गईं।अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे पर ये हादसा हुआ।

22 नवंबर शुक्रवार की शाम को कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए थे. अभी दो दिन बीतें हैं कि साय सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हादसे में घायल हो गई है (Minister Laxmi Rajwade). मंत्रीजी के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई. जिसमें मंत्री बाल बचीं हैं. डॉक्टरों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का हेल्थ चेकअप किया और मीडिया को जानकारी दी है कि मंत्री जी सुरक्षित हैं।

अंबिकापुर रामानुजगंज सड़क मार्ग पर हुआ हादसा: यह हादसा रविवार को हुआ है. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कुसमी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने जा रही थी. इस दौरान अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर मंत्रीजी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई. यह हादसा चरगढ़ के पास हुआ है. हादसे के बाद मंत्रीजी को राजपुर रेस्ट हाउस लाया गया और यहां उनका चेकअप किया गया. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मंत्री जी फिलहाल ठीक हैं।

हादसे की वजह का नहीं हुआ खुलासा: मंत्री जी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई. यह हादसा किन वजहों से हुआ है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है. राजपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया को जानकारी दी है कि मंत्रीजी का चेकअप किया गया. मंत्री जी अभी सुरक्षित हैं. चेकअप के बाद वह कुसमी के लिए रवाना हो गई हैं।

मंत्री रामविचार नेताम के साथ हुआ था हादसा: 22 नवंबर शुक्रवार के दिन मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को बेमेतरा में एक पिकअप ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में मंत्री जी घायल हो गए थे. उसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात भर इलाज होने के बाद मंत्री जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी रामविचार नेताम की हालत में सुधार है।