बलौदाबाजार आगजनी केस: विधायक देवेंद्र यादव की जमानत की टल सकती हैं तारीख,हाईकोर्ट में अब इस तारीख को होगी सुनवाई,

0:00

बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। तकनीकी कारणों से मामले की सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई थी, पहले की तारीख पर सुनवाई नहीं हो पाई और अब जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी। इसके पहले 20 नवंबर को सुनवाई होनी थी। अब 8 दिसंबर को विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी पर निर्णय लिया जाएगा।।

जमानत पर संशय की स्थिति

जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत को लेकर अभी संशय की स्थिति है। कानूनी जानकार बताते हैं कि, बलौदा बाजार हिंसा मामले में कुल 13 FIR दर्ज किए गए हैं। जिसमें से सभी पर 18 गंभीर धाराएं लगाई गई है। वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।

17 अगस्त से है जेल में बंद
देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

3 मामलों की एक साथ चल रही है जांच
देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार हिंसा का पहला मामला जांच में नहीं है, उनके खिलाफ कोयला घोटाला और कथित MMS मामले की भी जांच चल रही है।

छत्तीसगढ़ की आवाज वेबसाइट इसकी पुष्टि नहीं करता है।