भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी कार में कुछ लोगों ने आग लगा दी। भिलाई फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली है। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अपनी कार CG07 AT5689 को कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी की थी। रात करीब 12 बजे उन्होंने कार से धुआं निकलता देखा। कुछ ही देर में कार से आग की लपटें निकलने लगीं। कृष्ण कुमार ने तत्काल 112 डायल और भिलाई नगर थाने में घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने दुर्ग फायर ब्रिगेड को फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वहां पहुंच गई। उन्होंने पानी की टंकी की मदद से कार में लगी आग को बुझाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, अगर आग बुझाने में देरी होती तो आग और आसपास दुकानों में फैल सकती थी। लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई, हालांकि कार पूरी तरह जल गई। कार मालिक ने आगजनी की आशंका जताई है। भिलाई नगर पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।