दुर्ग रेलवे स्टेशन आसपास जाम की स्थिति आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है:- शारदा गुप्ता

0:00

दुर्ग रेलवे स्टेशन आसपास जाम की स्थिति आने जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है:- शारदा गुप्ता

जनहित संघर्ष समिति के जिला संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोगों की ट्रेनें छूट जा रही हैं। शारदा गुप्ता ने कहा कि कल वे अपने रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने गए और स्वयं जाम में फँसने के पश्चात् उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की इस पर सुधार की आवश्यकता है। लगभग 400 करोड़ रुपए फंड पास होने के बाद आखिर काम में देरी क्यों हो रही है गुप्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय रेल मंत्री सांसद महोदय को पत्र लिखकर अवगत कराया है एवं शीघ्र ही शासन प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। रेलवे स्टेशन के आसपास यातायात प्रबंधन को सुधारने यातायात पुलिस की तैनाती आवश्यकता है । रेलवे स्टेशन के आसपास पार्किंग व्यवस्था को सुधारने और इस बड़े स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है ।


रेलवे स्टेशन के आसपास सार्वजनिक परिवहन को सुधारने की आवश्यकता है,
बस सेवा को रेलवे स्टेशन के पास से शुरू करने से यातायात पर दबाव कम होगा। ऑटो चालकों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थायुक्त स्टैंड बनाए जाने की आवश्यकता है।
रेलवे स्टेशन के आसपास पैदल यात्री पथ को सुधारने की आवश्यकता है, फुटपाथ का निर्माण, पैदल यात्री क्रॉसिंग का निर्माण रोड पर फुटकर व्यवसायों को व्यवस्थित किए जाने की भी आवश्यकता है।इन बिंदुओं पर ध्यान देने से रेलवे स्टेशन के आसपास जाम की स्थिति को ठीक किया जा सकता है । जिससे आम जनमानस को राहत प्रदान हो सके। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्तामदन सेन पारस जंघेल निशु पांडे डॉ रमेश श्रीवास्तव सुभाष साव कन्हैया सोनी रवि शंकर सिंह संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह बंटी नाहर हरिशंकर चतुर्वेदी अखिलेश वर्मा जेपी घनघोरकर इंदरजीत सिगं सीपी सिंह विनोद उपाध्याय हंसराज पटेल श्रीनिवास मिश्रा सुभाष शर्मा प्रदीप पांडे दिनेश लोहिया रमेश देशमुख नेहरू साहू तुषार देवांगन निर्मल भारती छोटू पासवान मृगेंद्र कुमार हरीशचंद्र भारती शक्ति सिंह, टिंकू संजय दुबे, संजय साहू, गिरीश दिलीप दामले,अजय चौधरी नरेश संतोष सोनी अमोल साहु अनिल सिंह पीसी प्रसाद शिवनाथ साव सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता है।