अगर आपके सामने शेर या बाघ अचानक आ जाए: जंगल में अचानक आ धमका बाघ,होशियारी दिखाकर ऐसे बचाई अपनी जान,कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

0:00

सोचिए क्या हो जब आपके सामने खूंखार जंगल का राजा एक दम से धमक पड़े, यकीनन किसी की भी सांसें अटक जाएंगी. ऐसा ही कुछ हुआ दो फॉरेस्ट गार्ड्स के साथ, जब जंगल में उनका सामना बाघ से हो गया।

फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया।

यह घटना अन्नुलाल और दाहाल नामक दो फॉरेस्ट गार्ड्स के साथ घटी, जब वे जंगल में गश्त कर रहे थे।.अचानक उन्हें आसपास टाइगर की मौजूदगी का एहसास हुआ. खतरा भांपते ही दोनों तुरंत एक घने पेड़ पर चढ़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइगर दूर से धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ रहा था. कुछ दूरी पर पहुंचकर उसे शिकार की आहट महसूस होती है, जिससे उसकी चाल धीमी हो जाती है. टाइगर पेड़ के पास आकर गार्ड्स की ओर देखने लगता है. कुछ देर तक वह वहीं खड़ा रहता है और फिर वापस लौट जाता है। इस खतरनाक मुठभेड़ के बाद दोनों गार्ड्स सुरक्षित अपने घर लौटने में कामयाब रहे।

यह वीडियो आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल @ParveenKaswan पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘यह बहादुरी और प्रजेंस ऑफ माइंड की शानदार मिसाल है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ड्यूटी के दौरान दो गार्ड्स का सामना टाइगर से हुआ. इस घटना को अन्नुलाल ने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया. प्रवीण कासवान ने बताया कि यह घटना पिछले महीने की है, जब दोनों गार्ड्स गश्त पर थे. बाघ की आहट सुनते ही वे सतर्क हो गए और पेड़ पर चढ़ गए. सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स गार्ड्स की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस घटना को फील्ड जॉब की चुनौतियों का प्रतीक मान रहे हैं।