“लड़ाई- झगड़ा, वाद -विवाद समाज को कमजोर बनाता है आपस में यह सब भूलकर छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाने के लिए सभी समाज एकजुट होकर कार्य करें !” :- मा. अरुण साव
मुख्य बिंदु
1.तहसील साहू संघ डौंडी को भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए की राशि की मिली सौगात l
2. प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू जी के द्वारा दो कुरीतियों की खत्म करने पर माता को सम्मान तथा समाज की बहुत बड़ी उपलब्धि बताया गया l
3.माननीय प्रधानमंत्री जी मोदी जी के द्वारा मोदी की गारंटी योजनाओं के तहत महतारी वंदन योजना तथा किसान भाइयों प्रति क्विंटल ₹3100 में धान खरीदी कीमत की तारीफ की l
उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साहू जी का आज तहसील साहू संघ डौंडी की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में आगमन हुआ l जहां हजारों की भीड़ ने उपमुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया l सभी समाज के प्रमुख लोगों विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा उपमुख्यमंत्री जी का स्वागत किया l
हेलीपैड पर राजहरा परिवहन संघ की ओर से पांच सूत्री मांग की प्रति सौपी गई l
उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज एक ईमानदार और मेहनत का समाज है l यही इसकी ताकत है साहू समाज लूट खसोट के खाने वाला समाज नहीं है l यह समाज ईमानदारी और मेहनत पर भरोसा रखता है l लोग साहू समाज को चिढ़ाने के लिए कहते हैं, कि “साहू नहीं कमाहू ता काला खाहू ” यह समाज की ताकत है कि साहू समाज मेहनत के दम पर आगे बढ़ रहा है l शिक्षा हो या राजनीति के क्षेत्र हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रहा है l साहू समाज के गरीब परिवार का बेटा आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बना है जिनका नाम है नरेंद्र मोदी जी l उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया है l उन्होंने विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है l साहू समाज की विशेषता है सबको साथ लेकर चलने की l वर्तमान समय परिस्थिती बदल गई है l समय के अनुसार जो कुरीतियां, बुराई थी, उसे दूर करते हुए आगे बढ़कर सभी समाज में आपस में एकजुट होकर प्रेम से रहे l परिवार में एक साथ मिलकर रहने में जो आनंद है वह और कहीं नहीं है l लड़ाई झगड़ा वाद विवाद छोटे-छोटे विषय समाज को कमजोर बनाता है l आपस में यह सब भूलकर एक होकर सभी समाज छत्तीसगढ़ महतारी की गौरव को बढ़ाने का काम करे l पूरी दुनिया कहती है छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया यह तभी सार्थक होगी जब समाज एक होकर आगे बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ सबले बढ़िया कहलाएगा l
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा समाज सुधार के लिए दो परंपराओं को खत्म करने की बात बहुत ही सम्माननीय है l जिसमें मां बहनों के पति की मृत्यु हो जाने पर चूड़ी घर में है उतारने की बात कही l य़ह इन बहनों और माताओ को सम्मान है और दूसरी ओर बेटा बेटी की शादी में विधवा हुई मां को मौर नहीं सौपने की जो परंपरा चली आ रही थी उसे खत्म कर प्राथमिकता देने की बात कहीं हैं l यह बहुत ही सम्मान की बात है l उन्होंने मोदी की गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना के तहत माता और बहनों को ₹1000 देने और किसानों को मोदी की गारंटी के ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी की वादा को सरकार के द्वारा पूरा किया गया l
उन्होंने तहसील साहू संघ डौंडी के अध्यक्ष सोमेश साहू की मांग पर 20 लाख रुपए की राशि तहसील साहू संघ भवन के लिए दिए हैं l
सोमेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डौंडी ने कहा कि हमारे निवेदन को सुनकर एक ही बार में उपमुख्यमंत्री जी डौंडी पहुंचे हैं l यह साहू समाज के लिए गौरव की बात है l हमारे तहसील साहू समाज में 1500 परिवार रहते हैं l इसके बावजूद हमारे लिए एक भी भवन नहीं है इसके लिए हम लोगों ने नगर पंचायत डौंडी के अध्यक्ष सोमेश सोरी जी से निवेदन किया उनके द्वारा 10 डिसमिल जमीन देकर समाज के मान को बढ़ाया है l लेकिन बनाने के लिए हमारे पास फंड नहीं है l इसलिए उन्होंने उपमुख्यमंत्री जी से भवन बनाने की लिए राशि की मांग की l
टहल साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ
ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में संस्कार की कमी हो रही है l समाज को एक होकर रखना आवश्यक हो गया है l समाज में व्यापक बुराई महिलाओं और पुरुषों सभी को छोड़ना होगा l तब कहीं अपने बच्चों से भी आप आशा रख सकते हैं l समाज में अगर कोई चीज की कमी हो रही है तो संस्कार की कमी हो रही है l पैर छूना जो घुटनों में आ गया है वह अब पैर के अंगूठा में आना चाहिए l संस्कार के लिए सभी परिवार के सदस्य को चाहे कुछ भी पद में हो एक समय का भोजन एक साथ करना चाहिए l उससे घर में संस्कार आएगा ,जब संस्कार आएगा तो घर में स्वर्ग की आनंद आएगी l
छत्तीसगढ़ साहू समाज में महिलाओं को मृत्यु होने पर उनकी चूड़ी उतारने की परंपरा घर में होना चाहिए l क्योंकि महिलाएं पति की मृत्यु पर दुखी होती है उसे तालाब में ले जाकर और दुखी नहीं करना चाहिए l दूसरी बात यह है की पति की मृत्यु हो जाने पर बेटे बेटियों की शादी में मां को सर्वप्रथम मोर मौर सौपने के लिए कहना चाहिए l साहू समाज के सभी लोगों से निवेदन है कि काम ऐसा करें कि सभी समाज हमारे समाज की प्रशंसा करें l
सलाहकार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ पवन साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्राचीन परंपरा ऋषि मुनियों की परंपरा है l हमे मां कर्मा दानवीर भामाशाह ने जो सिखाया है उस नियम का पालन करना चाहिए l हमें अन्य धर्म , अन्य पंथ की बात करने वाले व्यक्तियों से नहीं जोड़कर अपनी परंपरा संस्कार को बनाए रखना और आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में समाज का नाम ऊंचा करना आवश्यक है l कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री अरुण साव जी, टहल साहू , हलधर साहू , पवन साहू, दीपक ताराचंद साहू , प्रीतम साहू ,सोमन साहू ,श्रीमती पंच कुमारी साहू , सोमेश सोरी, मनीष झा, मदन साहू , युवराज साहू ,महेंद्र साहू , मानसिंह सार्वा, राजेंद्र साहू , उमाशंकर साहू ,नरेंद्र साहू , श्रीमती अंजनी साहू राकेश द्विवेदी तोरण लाल साहू द्रौपदी साहू,मनचस थे एवं तहसील साहू संघ डौंडी के अध्यक्ष सोमेश साहू के अलावा इनकी भी उपस्थिति रही दीनदयाल साहू ,सीता साहू केशव राम साहू ,डोमन साहू , भोज कुमार साहू ,हिंछा राम साहू , किशन साहू ,प्रहलाद साहू , उर्वशी साहू , कांति साहू , मुकेश साहू ,मानसिंह साहू ,देवेंद्र साहू ,पवन साहू ,
कार्यक्रम में सरकारी विभागों के द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए थे जिनका माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा अवलोकन किया गया एवं उनके कार्यों की सहारना की गई तथा गोद भराई अन्नप्राशन संस्कार भी किए गए l कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रही जहां नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा डॉक्टर सुचित्रा वर्मा नगर पुलिस निरीक्षक दल्ली राजहरा सुनील तिर्की जी एवं नगर पुलिस निरीक्षक डौंडी श्री मनीष सिंडे एवं पूरे पुलिस प्रशासन की टीम ने अपनी जिम्मेदारी बेहतरीन ढंग से निभाया l