महाराष्ट्र में न शिंदे न फडणवीस,अब ये नेता बनेगा मुख्यमंत्री? शपथ ग्रहण से पहले बढ़ी सियासी हलचल

0:00

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे रेस में हैं, लेकिन अब मुरलीधर मोहोल का नाम भी चर्चा में अचानक आ गया है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा हो रही है।

Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ता हो चुका है और प्रचंड जीत मिलने के बावजूद महायुति में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं हो सका है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के एकनाथ शिंदे रेस के मुख्य नाम हैं, लेकिन अब जो एक और नाम चर्चा में आ रहा है उसने राज्य का राजनीतिक पारा बेहद हाई कर दिया है।

महाराष्ट्र में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के ऐलान से पहले अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगर फडणवीस-शिंदे सीएम नहीं बनते हैं, तो तीसरा नाम कौन हो सकता है? इस बीच सोशल मीडिया पर अचानक मुख्यमंत्री पद के लिए एक और नाम चर्चा में आ गया. वह है केंद्री राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का. भारी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सांसद पद से सीधे मुख्यमंत्री पद पाकर मुरलीधर मोहोल की लॉटरी लगने वाली है. हालांकि, खुद मुरलीधर मोहोल ने इस खबर का खंडन कर दिया है।

सीएम पद की चर्चा के बीच आया मुरलीधर मोहोल का बयान

सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि महाराष्ट्र के लोग पहली बार सांसद बने मुरलीधर मोहोल को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. हालांकि, खुद पुणे सांसद ने इस बात का खंड करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया।
मुरलीधर मोहोल ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ”सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है, जो कि सही खबर नहीं है. हमने बीजेपी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी. हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं. हमारी पार्टी के फैसले सोशल मीडिया से नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से लिए जाते हैं. एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का आखिरी फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है. इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा निरर्थक है.”

पहली बार के सांसद हैं मुरलीधर मोहोल
जानकारी के लिए बता दें कि मुरलीधर मोहोल पुणे लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने हैं और भारी मतों से जीत कर संसद में आए हैं. चुनाव से पहले नामांकन के दौरान कुछ अड़चनें आई थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने धांगेकर को लाखों वोटों से हराया. मोहोल के लिए खुद पीएम मोदी ने चुनावी सभा की थी. सांसद पद की शपथ की शपथ लेने के बाद मोहोल को केंद्रीय राज्यमंत्री पद की भी जिम्मेदारी दी गई।

महाराष्ट्र को मिलेंगे 32 मंत्री
विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद महायुति के घटक दलों में अब विचार-विमर्श चल रहा है कि किस पार्टी के कितने विधायक बनेंगे और किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा. इसको लेकर बीते गुरुवार (28 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति के नेताओं की बैठक हुई थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में लगभग सभी विभागों पर फाइनल फॉर्मूला तय कर लिया गया है. इस बार भी महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम होंगे. वहीं, यह खबर भी है कि कुल 32 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।