![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241008-WA0002.jpg?w=1170&ssl=1)
रुंगटा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव,वार्षिक प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि छत्त्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी और विशिष्ट अतिथि श्री जोंटी रोड्स शामिल
संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा पब्लिक स्कूल ने रविवार, 1 दिसंबर, 2024 को विद्यालय परिसर में वार्षिक प्रदर्शनी और वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोउत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्त्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी और विशिष्ट अतिथि श्री जोंटी रोड्स रहे। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य में विधायक रिकेश सेन ,बी.के.इंजीनियर कारपोरेशन के प्रबन्धक विजय गुप्ता,पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान सहित की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ी। एसआरजीआई के माननीय अध्यक्ष संजय रूंगटा,निदेशक मैडम रजनी रूंगटा, डॉ.साकेत रूंगटा,मैडम हर्षा रूंगटा और एसआरजीआई के सहायक निदेशक डॉ. जवाहर सूरि सेट्टी सहित एसआरजीआई समूह के विभिन्न संस्थानों के डीन और प्रिंसिपलों ने भी इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए ।
इस अवसर पर स्वागत भाषण प्राचार्य राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया। कार्यवाहक उप प्रधानाचार्य मैडम अनंदिता रॉय चौधरी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें स्कूल की प्रगति एवं छात्रों की उपलब्धियों को सामने रखा गया।
वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव से पूर्व,रुंगटा पब्लिक स्कूल में एक भव्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया,जिसमें प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान और रचनात्मकता को उजागर करना था।‘वार्षिक प्रदर्शनी’ का विषय “भारत का सांस्कृतिक संगम ” है। इसमें देश के विविध संस्कृतियों, परंपराओं और कला के मिलन को खूबसूरती से प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्रदर्शनी भारत की सांस्कृतिक विविधता को समझाने का एक शानदार अवसर भी प्रदान की। प्रदर्शनी में विज्ञान ,उपनिषद , योग और आयुर्वेद, कला,इतिहास ,भारत के त्योहार ,नृत्य ,संगीत, प्रकृति, पाक परंपराएं, पुरानी और आधुनिक भारतीय कृषि, टाटा उद्योगों की विरासत, औषधीय पौधे, फिल्म और फैशन उद्योग जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी।
![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241203-WA0072.jpg?w=1170&ssl=1)
विशेष अतिथि जोंटी रोड्स सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी प्रत्येक स्टॉल का दौरा किया, छात्रों से बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच प्रदर्शनी के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें ‘फिल्म और फैशन उद्योग” टीम प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम और “टाटा उद्योगों की विरासत”द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता टीम बनी।
इस कार्यक्रम में रिश्तों की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करते हुए ‘’टेपेस्ट्री आफ रिलेशनशिप —- रिश्ते’’ थीम पर शानदार रंगारंग प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत में सीनियर छात्राओं के स्वागत नृत्य ( शास्त्रीय कथक नृत्य) ने दर्शको की खूब तालियाँ बटोरी। छात्रों ने माँ-बेटी के बंधन, देशभक्ति, दोस्ती, मिट्टी के साथ किसान का संबंध, प्रौद्योगिकी के साथ संबंध, आत्म-प्रेम और कई अन्य अनूठे संबंधों को मनमोहक नृत्यों के माध्यम से दर्शाया। म्यूजिकल रिट्रीट सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित ‘कृष्ण लीला’ नामक हिंदी नाटक और भूतपूर्व छात्राओं का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । प्रत्येक प्रदर्शन ने इन रिश्तों के सार को खूबसूरती से उजागर किया, जिससे यह एक यादगार और दिल छू लेने वाला उत्सव रहा।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि’’शैक्षणिक संस्थान के लिए वार्षिक उत्सव का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे उन्नत शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने का अवसर बहुत कम को मिलता है|’’उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि अपने लिए मंजिल तय करते समय स्वयं को सीमा में मत बाँधिए। आत्मविश्वास के साथ अपना १००% दीजिए। विधायक रिकेश सेन जी ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। बच्चों की तारीफ करते हुए उन्हें बधाइयां दी। उनके उज्जवल उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जयंती रोड्स ने कहा कि” सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता मेहनत करना जरूरी होता है|” एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी बच्चो के प्रयासों की सराहना की और उन्हें बधाईयाँ दी ।
![](https://i0.wp.com/chhattisgarhkiawaaz.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241209_071400.jpg?w=1170&ssl=1)