महतारी वंदन योजना की 10 वीं किश्त इस दिन होगी जारी,70 लाख बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने जा रही है सरकार,जानें पूरी डीटेल

0:00

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंगलवार को रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे। सीएम साय इस दौरान महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ की रायगढ़ में 42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसंबर को महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे। इस योजना की हितग्राही लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर होंगे। बीजेपी ने कहा कि महिलाओं और बहनों के मोबाइल में एक बार फिर से खुशियों का नोटिफिकेशन पहुंचेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 दिसम्बर को रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रूपए की ट्रांसफर करेंगे।

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना को शुरू किया गया। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने सरकार की तरफ से एक हजार रुपये दिए जाते हैं। इस योजना को छत्तीसगढ़ की सियासत में मास्टर स्ट्रोक माना जाता है।

रायगढ़ को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ के मरीन ड्राइव एरिया में 42 करोड़ की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर रायगढ़ जिले को 135 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे। जिसमें 97 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित 67 कार्यों का लोकार्पण तथा 37 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री रायगढ़ के निगम ऑडिटोरियम में उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

क्या है सीएम के दौरे का शेड्यूल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 11.05 बजे रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से एक बजे तक रायगढ़ नगर पालिका ऑडिटोरियम में आयोजित उत्कल ब्राम्हण सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद मरीन ड्राइव के पास नालंदा परिसर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में महतारी वंदन योजना के राशि वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।