सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को बंद करने और चिन्मय कृष्णदास को तत्काल रिहा करने माननीय राष्ट्रपति महोदया जी के नाम सौपा ज्ञापन l
आज सर्व समाज समरसता समिति के अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यको पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लुट, आगजनी तथा महिलाओ पर हो रहे अमानवीय अत्याचार को तत्काल बंद करने तथा इस्कॉन के सन्यासी कृष्णदास को बांग्लादेश राज्य सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण कारावास में बंद कर दिया है l जिससे मुक्त करने के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदया के नाम अनुविभागी दंडाधिकारी को पत्र सौपा है l जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश देश की घटना अत्यंत चिंताजनक है तथा सर्व समाज समरसता समिति इसकी भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशता वश बांग्लादेश के हिन्दूओं द्वारा संरक्षण हेतु लोकतान्त्रिक पद्धति से उठाई गई आवाज को दबाने हेतु उन्ही पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। ऐसे ही शांति पूर्ण प्रदर्शनों में हिन्दुओं का नेतृत्व कर रहे इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को बांग्लादेश सरकार द्वारा कारावास भेजना अन्यायपूर्ण है। सर्व समाज समरसता समिति बांग्लादेश सरकार से यह आवाहन करता है की वे यह सुनिश्चित करें की बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को कारावास से मुक्त करें।
सर्व समाज समरसता समिति भारत सरकार से यह भी आवाहन करता है की बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार को रोकने के प्रयासों को हर संभव जारी रखे तथा इसके समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथा शीघ्र आवश्यक कदम उठाये। इस महत्वपूर्ण समय में भारत तथा वैश्विक समुदाय व संस्थाएं को बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करना चाहिए तथा अपनी अपनी सरकारों से इस हेतु हरसंभव प्रयासों की मांग करना विश्व शांति एवं भाई चारे हेतु आवश्यक है।
ज्ञापन सौपने वालों में संतोष यादव ,कृष्णा साहू , राजू राठी, महेंद्र भाई पटेल ,अशोक टाटिया , गोविंद वाधवानी , पवन गंगबेर ,शेखर रेड्डी , तोरण लाल साहू ,गौतम माइती , भूपेंद्र श्रीवास ,राजकुमार शर्मा , मनोज लूल्ला , आशीष लालवानी , नंदा पसीने ,संगीता रजक , द्रौपदी साहू ,वीणा साहू ,प्रवीण साहू , दुष्यंत ताम्रकार एवं अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे l