लोकप्रिय कोचिंग संचालक खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह पढ़ाई के अपने तौर-तरीके या किसी वीडियो की वजह से नहीं, बल्कि बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ प्रदर्शन में बैठने की वजह से सुर्खियों में हैं। कल उनके अरेस्ट होने की जानकारी आई थी। लेकिन पटना पुलिस इस पर कुछ और ही जवाब दे रही है।
खान सर बिहार के सबसे चर्चित कोचिंग संचालकों में शामिल हैं. विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर छात्रों के साथ आवाज उठाने और विरोध प्रदर्शन करने के दौरान खान सर काफी चर्चा में रहे. ऑफलाइन क्लास से ज्यादा वह यूट्यूब पर अपनी ऑनलाइन क्लासेस के लिए मशहूर हैं. कल बीपीएससी परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे थे खान सर भी उनके साथ वहीं थे।
इसी बीच खबर आई थी कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही थी. खान सर की कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज के ऑफिशियल अकाउंट पर भी उनके गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई थी. इससे स्टूडेंट्स में काफी रोष था. जहां एक तरफ खान सर की टीम उनके अरेस्ट होने का दावा कर रही थी, वहीं पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने वाले आरोप को नकार दिया है।
BPSC Protest: बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस की मानें तो खान सर खुद ही पुलिस स्टेशन आए थे. खान सर उन युवाओं के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था. खान ग्लोबल स्टडीज के ट्वीट को भी पटना पुलिस ने गलत ठहराया है. पुलिस का कहना है कि जब वो गिरफ्तार हैं ही नहीं तो रिहाई कैसी।
Khan Sir Biography: खान सर का असली नाम क्या है?
खान सर अपने पढ़ाने के खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खान सर का जन्म दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था. उनका असली नाम (Khan Sir real name) अभी तक एक रहस्य बना हुआ है. उनके कुछ स्टूडेंट्स उन्हें अमित सिंह तो कुछ फैसल खान के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल (Khan Sir YouTube Channel) शुरू किया था. इसे कोविड काल में खास पहचान मिली। उनके 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया में आगे कहा कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तारीख 13.12.2024 (शुक्रवार) को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) आयोजित की जायेगी, जिसमें Normalization जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव नहीं है. आयोग हमेशा से अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुये कदाचाररहित तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करता आया है, जिसके लिए कई आवश्यक सुधारात्मक कदम भी उठाये गये है, जिसमें Multiset Paper तैयार करना भी उसी का एक अहम हिस्सा है, जिससे परीक्षा का आयोजन किसी एक सेट से कराया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी करें और शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा में भाग लें. नॉर्मलाइज़ेशन एक प्रक्रिया है, जिसके ज़रिए किसी परीक्षा में मिले अंकों को सामान्य किया जाता है. यह प्रक्रिया, तब अपनाई जाती है, जब एक से ज़्यादा पालियों में परीक्षा आयोजित की जाती है. नॉर्मलाइज़ेशन की मदद से, परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है।