VIDEO देख कांप जाएगी रूह: 20 फीट की एनाकोंडा है गर्लफ्रेंड, अब बिना चिपके शख्स को नहीं आती नींद,बिस्तर पर ऐसे कटती है रात,लेकिन…

0:00

वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर मजे से एनाकोंडा के साथ सोता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, लगभग 20 फीट के एनाकोंडा को लेकर शख्स ऐसे चिपका हुआ है, जैसे कि वो उसकी गर्लफ्रेंड हो।

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो कई बार अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों के होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का कारनामा देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक शख्स बिस्तर पर मजे से एनाकोंडा के साथ सोता नजर आ रहा है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, लगभग 20 फीट के एनाकोंडा को लेकर शख्स ऐसे चिपका हुआ है, जैसे कि वो उसकी गर्लफ्रेंड हो. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. कई शख्स की हिम्मत की दाद दे रहा है, तो कोई हैरानी जता रहा है।

एनाकोंडा के साथ सोता है यह शख्स

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में एक अमेरिकी शख्स अपने बिस्तर पर लेटा नजर आ रहा है और उसके पास एक विशाल हरे रंग का एनाकोंडा आराम कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि उसी बिस्तर पर एक कुत्ता भी लेटा हुआ है, जो उस विशालकाय सांप की मौजूदगी से बिल्कुल रिलैक्स और चिल लग रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मशहूर रैप्टाइल लवर माइक हॉल्सटन (Mike Holston) ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर ‘द रियल टारज़न’ (The Real Tarzann) के नाम से जाने जाते हैं।

वीडियो देख निकल जाएंगी चीखें

इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर लिए और अब तक 140 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. माइक हॉल्सटन अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे अनोखे वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें वह सांपों और अन्य रैप्टाइल्स के साथ अपनी साहसी मुलाकातें दिखाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस हरे रंग के एनाकोंडा का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इसे “प्रिंसेस ट्रीटमेंट” देते नजर आए थे।

20 फीट की एनाकोंडा है प्रेमिका

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो पागलपन है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “इसका तो जवाब ही नहीं.” कई लोग इसे दिलचस्प और साहसिक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे खतरनाक और असामान्य मान रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि माइक हॉल्सटन के ये रैप्टाइल्स के साथ रोमांचक वीडियो लगातार इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, उनकी इन हरकतों पर लोग अक्सर चिंता भी व्यक्त करते हैं. आपका क्या ख्याल है? क्या आप भी एनाकोंडा के साथ इतने सहज हो सकते हैं? वीडियो देखने के बाद अपनी राय जरूर साझा करें।