हैलो मोनू बोल रहा हूं… हिस्सा पहुंचा दो, वरना मरने को तैयार रहो,धमकी से दहशत में बड़ा कारोबारी,भाजपा नेता से भी मांग चुका है रंगदारी, विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

0:00

सोनीपत के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। खुद को मोनू राठधना बताने वाले बदमाश ने व्यापारी को धमकाया और हिस्सेदारी देने को कहा। मोनू राठधना पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

दिल्ली में रहने वाले कुंडली क्षेत्र के एक कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले बदमाश ने खुद को मोनू राठधना बताया है। फोन कर आरोपित ने व्यापारी को कहा कि तुम बिजनेस में बढ़िया कमा रहे हो। हरियाणा-दिल्ली में बड़ा धंधा चल रहा है। हिस्सेदारी पहुंचा देना वरना देख लेंगे। इनकार करने की सूरत में मरने को तैयार रहना।
रंगदारी मांगने को सामने आया मोनू का नाम
रंगदारी मांगने में जिस मोनू राठधना का नाम आ रहा है, उस वर हत्या और लूट सहित एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह सात साल पहले वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से भी रंगदारी मांग चुका है। अब व्यापारी से रंगदारी के मामले में कुंडली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित व्यापारी ने परिजनों को दी जानकारी
पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसके पास फोन काल आई थी। फोन करने वाले ने खुद का परिचय मोनू राठधना के रूप में दिया। व्यापारी का कहना है कि आरोपित ने उसे कहा कि उसके हरियाणा और दिल्ली में कई कारोबार है। उसका हिस्सा पहुंचा दे। जब उसने इनकार किया तो आरोपित ने कहा कि हिस्सा नहीं देना तो मरने के लिए तैयार रहो। घबराए व्यापारी ने मामले से परिजनों को अवगत कराया।
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने छानबीन करने के बाद आरोपित मोनू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित मोनू का पहले से आपराधिक रिकार्ड है। उस पर हत्या, लूट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
वहीं, अब व्यापारी से रंगदारी मांगन के मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी मांग चुका है रंगदारी
आरोपित साल पहले वर्तमान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली से भी रंगदारी मांग चुका है। फरवरी, 2017 में आरोपित ने उस वक्त भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कष्ट निवारण समिति के मेंबर रहे भाजपा नेता और खनन कारोबारी मोहन लाल बड़ौली को फोन कर कहा था कि वह खनन में मोटी कमाई कर रहा है। उसे 10 लाख रुपये पहुंचा दे, नहीं तो काम तमाम कर दूंगा। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोनू को गिरफ्तार भी किया था।

इस साल रंगदारी के ये मामले रहे हैं चर्चित

गोहाना के आभूषण कारोबारी से 23 नवंबर को वाट्सएप काल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। व्यापारी को 10 लाख रुपये लेकर जींद बुलाया था। जहां पहुंचे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। एक बदमाश को गोली लगने के बाद दोनों भाग गए थे। बाद में पुलिस ने षड्यंत्र रचने के आरोप में कैथल में गुहला-चीका के युघविंद्र को पकड़ा तो पता चला कि भागे बदमाशों में से एक उसका भाई गुरविंद्र और दूसरा उसका साथी सुखचैन था। दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

तीन दिसंबर को एंटी गैंग्सटर यूनिट ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में जेल में बंद लारेंस गैंग के शूटर अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने कुंडली में एक होटल संचालकों से चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपित हथियार के बल पर पीड़ितों से 98,500 रुपये की वसूली कर भी चुके थे।

बदमाशों ने 21 जनवरी को गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। आरोपितों ने दो करोड़ रुपए मांगे थे। हिमांश भाऊ गैंग का नाम इस मामले में सामने आया थ। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इस गैंग के आरोपितों को पकड़ा। हिमांशु भाऊ अभी पकड़ से बाहर है। उसके विदेश में छिपे होने के इनपुट एजेंसियों को मिले है।
माडल टाउन में रहने वाले नैना ततारपुर हाल के प्रापर्टी डीलर के पास आठ फरवरी को उसके मोबाइल नंबर एक नंबर से मैसेज आया था। उससे भी हिमांशु भाऊ के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। उसके बाद 10 मार्च को काल कर धमकाया गया था कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो उसे 100 गोली मारी जाएगी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

गोहाना के एक डाक्टर को 23 जून को बदमाशों ने डराकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। डाक्टर को जान से मारने की धमकी दी। मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।