स्वर्गीय विद्या रतन भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट की टी शर्ट एवं पोस्टर का विमोचन जिला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंह पार्षद संतोष मौर्य दिव्या भसीन राहुल परिहार राजा ठाकुर कैलाश सिंह संजय मक्कड़ के द्वारा किया गया यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर से शांति नगर दशहरा मैदान में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में भिलाई प्रेस,नगर निगम ठेकेदार,साईं राम ग्रुप, ग्रामीण बैंक, एबीस राजनंदगांव, महिंद्रा ऑटोमोबाइल,दुर्ग पुलिस, फार्मा 11 बंसल ब्रदर,दुर्ग पुलिस सेंट्रल जी एस टी एवं बीएम शाह अस्पताल की टीम में भाग लेंगे प्रतियोगिता का पहला इनाम 31000 व द्वितीय इनाम ₹21000 रखा गया है जो पार्षद संतोष मौर्य द्वारा प्रदत्त किया जाएगा समस्त टीमों को टी-शर्ट समिति द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगीकल का पहला मैच वार्ड 14 शांति नगर एवं वार्ड 5 कोसा नगर के मध्य दूसरा मैच साइ राम ग्रुप एवं निगम ठेकेदार के मध्य तीसरा मैच प्रेस 11 वर्सेस नगर निगम के मध्य चौथा मैच भिलाई चैंबर एवं ग्रामीण बैंक के मध्य खेला जाएगा टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच नारायण टेक्नो स्कूल द्वारा दिया जाएगा।
इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।