संपदा न्यायालय के प्रकरण क्रमाॅक 76/20150 तथा 50 /2019 अनुपालन मै भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए,प्रवर्तन अनुभाग द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री बसु मित्र दीवान तथा भारी पुलिस बल, कोतवाली थाना की उपस्थिति में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा से बी एस पी आवास को कब्जा मुक्त कर दोनो डिक्री पारित आवासों को संपदा न्यायालय को सौंपा गया ।
माननीय संपदा न्यायालय के आदेष के अनुपालन में आज दिनाॅक 18/12/2024 (सुबह 11.30 बजें ) को उक्त आवासों के अवैध कब्जाधारी के बेदखली कार्यवाही, कार्यपालक दण्डाधिकारी माननीय वसूमित्र दीवान तथा भारी संख्या में पुलिस बल थाना कोतवाली की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी। कार्यपालक मजिस्टे्रट की उपस्थिति में ही आवास को कब्जा में लेकर रिक्त अवस्था में आवास को सील किया गया । उपरोक्त कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोर्ट गवाहों की मौजुदगी में तैयार किया गया। पूरे घटनाक्रम की विडियो रिकार्डिग जन सम्पर्क विभाग द्वारा की गयी है।
बेदखल की कार्यवाही के पष्चात रिक्त करवाए गए आवास का वेकेषन प्रतिवेदन रखरखाव कार्यालय के अनुभाग अधिकारी द्वारा तैयार करावाया गया इस दौरान नगर विद्युत अभियाॅत्रिकी विभाग कर्मचारिगण भी मौके पर उपस्थित थे।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों, पुलिस विभाग कोतवाली थाना, कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री बसु मित्र दीवान, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों सहित विद्युत अभियाॅत्रिकी , सिविल अभियाॅत्रिकी विभाग तथा जन सम्पर्क विभाग के कार्मिकगण कार्यवाही षामिल थे।
विभागीय संसाधनों जैसे टेक्ट्रर ट्राली,जीप,मालवाहक सहित अन्य साजो समान के साथ लगभग 100 लोगों की टीम कार्यवाही में षामिल थी ।