बीजापुर जिले के अलग-अलग तीन जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने दबिश दी। टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, टीम ने वहां से कुछ सामग्री भी बरामद की है।
बीजापुर जिले के अलग-अलग तीन जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने दबिश दी। टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, टीम ने वहां से कुछ सामग्री भी बरामद की है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सुबह पांच बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़, तर्रेम व आवापल्ली में दबिश दी है। नक्सल मामलों से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी की गई है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ किये जाने खबर है। एनआईए की टीम ने वहीं दबिश दी है, जो नक्सलियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाते हैं।
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने बीजापुर जिले में चार जगहों में दबिश दी है, लेकिन अभी तीन जगहों की ही जानकारी सामने आई है। जबकि एक अन्य जगह का नाम पता नहीं लग पाया है। वहीं, इस मामले को लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कि गई है। बता दें कि इससे पहले भी एनआईए की टीम ने बीजापुर के पालनार में भी छापेमारी की थी।