छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में कांग्रेस के विधायक और पत्रकार हुए आमने सामने,जाने क्या रही बहस की वजह

0:00

विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों, और एक पत्रकार सुनील नामदेव की खूब बहस हुई। ये विवाद कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया। विधानसभा में कानून व्यवस्था पर विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी थी, और फिर सदन में हंगामे के बाद कांग्रेस सदस्य बाहर चले गए। विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, और पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मीडिया कर्मियों ने चर्चा की।

इसी बीच सवाल-जवाब के दौरान पत्रकार सुनील नामदेव की पहले भूपेश बघेल, और फिर कांग्रेस के विधायकों अटल श्रीवास्तव व अन्य के साथ बहस हुई। इसकी काफी चर्चा रही।

बताया जाता है कि एक पत्रकार ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से उनके कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टचार को लेकर सवाल कर रहा था। पहले तो कांग्रेस नेता सवाल का जवाब देने से बचते रहे, लेकिन पत्रकार के बार-बार सवाल किये जाने पर तिलमिला गये। पत्रकार की तरफ पलटवार पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश ने खुद कहा दिया कि ये क्या बद्तमिजी है। फिर क्या था अन्य कांग्रेस नेताओं को बल मिल गया। सियासी गलियारे में खूब चर्चा है कि पांच साल बाद सत्ता हाथ से चले जाने के बाद कांग्रेस नेता ऐसे ही गुस्से में हैं। दूसरी ओर उनसे इस तरह के सवाल करने पर आग में घी डालने जैसा है। वे बुरी तरह से भड़क जा रहे हैं। बड़ा सवाल ये है कि लोकतंत्र में सवाल-जवाब करने का सबको हक है पर हर किसी व्यक्ति को गरिमा का ख्याल रखकर बात करनी चाहिये।

कांग्रेस विधायक दल की ओर से मान. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को की गई शिकायत के तारतम्य में मान. अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा दिये गये आदेशानुसार श्री सुनील नामदेव मीडिया प्रतिनिधि द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को दृष्टिगत रखते हुए श्री सुनील नामदेव को जारी पत्रकार दीर्घा का प्रवेश पत्र तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया गया है ।

इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है।सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए chhattisgarhkiawaaz.comपर