खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह
जे. के. लक्ष्मी सीमेंट लाइम स्टोन माइस M/s जे. के. लक्ष्मी खीमेंट लिमिटेड में IBM रायपुर क्षेत्र के तत्वाधान में 8 वीं खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह दिनांक 19.12.2024 को मनाया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि- छोटे डोंगर आइरन ओर माईस के DGM श्री संतोष कुमार सिंह शामिल हुए। साथ ही मेटाबोदली आइरन ओर माईस के डिप्टी मैनेजर श्री पुपुन प्रधान और कलवर आइरन ओर माईस की असिस्टेंट मैनेजर जियोलॉजी, कुमारी स्वेतांगिनी पण्डा भी शामिल हुए। इस अवसर पर दुर्गा जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के मुखिया मुकुल श्रीवास्तव उपस्थित हुए एवं पर्यावरण की रक्षा को प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बताते हुए वृक्षारोपण करते रहने की बात कही एवं कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य स्थल एवं अपने घर के आसपास वृक्षारोपण कर पौधे को भरपूर ध्यान देना चाहिए पर्यावरण संतुलन रखने के लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण कार्य है । अतिथियों ने खदान के कामकाज और कार्यक्रम की अनुशंषा की । कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केन्द्र स्कूली बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स रही जो पर्यावरण संरक्षण की थीम “Innovation in mining” पर आधारित थी। साथ ही स्कुली बच्चों द्वारा स्वागत गीत और अन्य गीतो की प्रस्तुति भी अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
अतिथियों द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिये प्रतिभागियों का चयन किया गया और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों व कामगारो को भी शाबाशी दिया गया। समारोह में प्लांट के मुखिया श्री मुकुल श्रीवास्तव, श्री राजपाल सिंह शेखावत, खान के Sr. G.M, श्री बी. एल. भाटी, प्लांट से आये सभी विभाग के कर्मचारी और HOD, खदान के समस्त कर्मचारी, वरिष्ठ आफिसर, आफिसर व खदान के कामगार आदि समारोह को सफल बनाने के लिये शामिल रहे ।