गंदे पानी और बदबू से परेशान ग्रामीणों के लिए एक और बड़ी मुसीबत जाने क्या है मामला.
विधयाक सहित कलेक्टर को कई बार दिए आवेदन लेकिन नहीं हुआ निराकरण
अंडा । कई महीनो से गंदे पानी और बदबू से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारी, कलेक्टर और विधायक तक कर दी है लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक और कुछ नहीं मिला है लेकिन हद हो गई है क्योंकि आज सुबह से ही नहर नाली रोड में ऐसी गंदगी फैली है की चलना तो दूर आप वहां खड़े तक नहीं हो सकते।ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम कुथरेल में स्थित अमूल मिल्क बनाने वाली कंपनी बीईसी फूड्स के द्वारा गंदे पानी को कंपनी के बाहर नहर नाली के द्वारा खेतों और वहां स्थित तालाब में छोड़ा जा रहा है जिसके चलते मुख्य सड़क मार्ग पर एवं आसपास के गांव में इतनी गंदी बदबू फैल जाती है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है इसकी शिकायत भी कलेक्टर विधायक तक कर दिया गया है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया गया है जिसके चलते कंपनी के द्वारा मनमानी किया जा रहा है और हद तो आज हो गई जब सुबह लोगों ने देखा कि नाहर नाली में 2 किलोमीटर तक कीचड़ दलदल युक्त गंदगी पुरी रोड में फैला दी गई है जहां पर चलना तो दूर खड़े होना भी मुश्किल हो गया है।
इस नहर नाली का उपयोग ग्राम अंडा एवं ग्राम कुथरेल के सैकड़ो लोग करते हैं, साथ ही अंडा मैदान में सुबह टहलने वाले लोगों की तादाद भी बहुत ज्यादा है और लक्ष्य मैदान में सैकड़ो की संख्या में बच्चे पहुंचते हैं जिससे उनको आज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आखिर ऐसी गंदगी और प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों को किस आधार पर एनओसी दिया जाता है यह सोचने वाली बात है। और इस तरह गंदगी और बदबू से ग्रामीणों को कब छुटकारा मिलेगा। अगर यह स्थिति जल्दी नहीं सुधरी तो महामारी जैसी बीमारी भी फैल सकती है।