स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच भिलाई पुलिस एवं एबीएस राजनांदगांव के मध्य खेला गया।
भिलाई पुलिस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया भिलाई पुलिस ने मन्हारे के 53 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 75 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबीएस की टीम 7.3 ओवर में 76 रन बना दी जिसमें दुर्गेश ने 37 रनों का योगदान दिया पुलिस की तरफ से गंभीर ने दो बार पर 18 रन देखकर तीन विकेट लिए दूसरा मैच भिलाई चैंबर एवं शिवनाथ ऑटोमोबाइल के मध्य खेला गया शिवनाथ ऑटोमोबाइल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया भास्कर के पुरानी गानों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 90 रन बनाएं उद्योग चैंबर की टीम नेताजी 7.4 ओवर में मैच जीत लिया।
तीसरा मैच डीसीए भिलाई और भिलाई चेंबर के मध्य खेला गया भिलाई चेंबर में बैटिंग करते ह हुए 70 रन बनाएं जिसे जिसे भिलाई में आसानी से 5 ओवर में हासिल कर लिया मैथ के अंपायर हेमंत ठाकुर आशीष सिंह व धनंजय सिंह स्कोर और पीयूष मिश्रा स्कोर शिवा तिवारी एवं आशीष त्रिपाठी थे कल का पहला मैच वार्ड 33 संतोषी पर एवं वार्ड 37 रविदास नगर के मध्य दूसरा मैच ग्रामीण बैंक एवं डीसीए के मध्य तीसरा मैच केंद्रीय जीएसटी एवं भिलाई चेंबर के मध्य एवं चौथा मैच एबीएस एवं उद्योग चैंबर के मध्य खेला जाएगा इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।