वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो की संध्या बाल फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग से निकाली गई।

0:00

आज वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चो की संध्या बाल फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग से निकाली गई।
इस अवसर पर दुर्ग के लोकप्रिय सांसद बड़े भैया श्री विजय बघेल जी उपस्थित हुए और उन्होंने चार साहिबज़ादों की शहीदी पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस फेरी में दुर्ग के बच्चे चार साहिबज़ादों की याद में मालवीय नगर दुर्ग तक शब्द कीर्तन करते हुए गए।
वहाँ पर बच्चो ने बैठ कर चार साहिबज़ादों की शहीदी पर समर्पित मूवी देखी बच्चो ने ही पाठ एवं अरदास करी।फिर बच्चो से सवाल जवाब पूछे गए जिसपे सही जवाब पर उन्हें इनाम दिया गया।
उसके उपरांत मालवीय नगर दुर्ग के सभी नागरिकों ने मिलकर चाय नाश्ता तयार किया था
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग के सभी सेवादार, स्त्री सत संग की सभी बीबियाँ बच्चो की माताये और सभी समानीय नागरिक गण मौजूद रहे।